पदभार ग्रहण करने के बाद नए थलसेनाध्यक्ष ने कहा, मेरे लिए यह बेहद गर्व की बात

नई दिल्ली। देश के नए थलसेनाध्यक्ष के रूप में जनरल मनोज पांडे ने पदभार ग्रहण कर लिया है। सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे को साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।

मीडिया से बात करते हुए थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे थल सेना के नेतृत्व का दायित्व सौंपा जा रहा है जिसे मैं पूरी विनम्रता से स्वीकार करता हूं। भारतीय सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है जिसने देश की सुरक्षा और अखंडता को कायम रखने के कार्य में बखूबी काम किया है।उसी प्रकार थलसेना का देश निर्माण में उतना ही योगदान रहा है। मैं देशवासियों को आश्वासन देना चाहता हूं कि भारतीय सेना स्वतंत्रता , स्वाधीनता और समानता पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मेरी कोशिश रहेगी कि पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए अच्छे काम को मैं आगे बढ़ाओं।

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.हरि कुमार को साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उप सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। थलसेना अध्यक्ष (वीसीओएएस) की नियुक्ति पर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।