Naxal in Chhatisgarh : नक्सली हमला के बाद छत्तीसढ में जायजा ले रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह

छत्तीसढ पहुंच कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सबसे पहले जवानों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित राज्य के सुरक्षा से जुडे आला विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

रायपुर। दो दिन पहले सुकमा (Sukma) जिले में हुए नक्सली हमले (Naxal Attack) में करीब काफी जवान घायल हुए और 22 जवानों की मौत हो गई। इसके बाद तमाम सुरक्षा एजंेसियां सतर्क कर दी गई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) नई दिल्ली में आला अधिकारियों के साथ बैठक किए। उसके बाद सोमवार की सुबह छत्तीसगढ पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले पर जगदलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में नक्सलियों का सामना करते वक्त शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की। देश आपके शोर्य और बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। अशांति के विरुद्ध इस लड़ाई को हम अंतिम रूप देने के लिए संकल्पित हैं।

छत्तीसढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का कहना है कि हमारा ऑपरेशन नहीं रुकेगा। उस क्षेत्र में इस महीने हमारे 2 कैंप स्थापित किए जाएंगे। इसके बाद नक्सलियों की गतिविधियां सीमित हो जाएंगी। आम जनता को हम सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

छत्तीसगढ़ के नक्सली मुठभेड़ (Naxali Attack) में चंदौली जिले के धर्मदेव कुमार शहीद हुए हैं। जिले में इस दुखद घटना से शोक की लहर है। मुख्यमंत्री द्वारा परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता, एक सदस्य को नौकरी और जिले की एक प्रमुख सड़क का नाम उनके नाम पर किए जाने की घोषणा की गई है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि जब कम से कम 22 जवानों ने अपनी जान गंवाई है और 30 से अधिक जवान घायल हुए हैं। कोरोना से मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री असम में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। रोम जल रहा है और नीरो बांसुरी बजा रहा है।