लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज (रविवार) खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह शाम सात बजे शुरू होगा। मैच शुरू होने के आधा घंटे पहले 6ः30 बजे टॉस होगा।
यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारत को सीरीज बचाने के लिए इसे हर हाल में जीतना होगा।
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। सभी जीत एकतरफा रही हैं। ऐसे में साफ है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस विकेट पर ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि रात में ओस बॉलर्स को परेशान कर सकती है। ऐसे में कप्तान को फैसला बड़े सोच समझकर लेना होगा।
इकाना स्टेडियम में भारत का टी20 रिकॉर्ड शानदार है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर दो मैच खेले हैं। साल 2018 में वेस्टइंडीज को 71 रन से शिकस्त दी थी। फरवरी 2022 में श्रीलंका को 62 रन से हराया था।