नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रही है।एनआईए ने हरियाणा के यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के आवास और पंजाब के फरीदकोट में गैंगस्टर विनय देवड़ा के आवास पर छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक, फरीदकोट के कोटकपूरा शहर में एनआईए की टीम ने छापेमारी की। एक फैक्ट्री में तीन घंटे के सर्च के बाद टीम गैंगस्टर विनय दियोडा के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि मोहाली में खुफिया विंग मुख्यालय पर हमले की जांच के तहत कार्रवाई की जा रही है।
NIA raids multiple places against 'terror gangs' having links to Sidhu Moose Wala killing
Read @ANI Story | https://t.co/WhsLnrlBgo#SidhuMooseWala #SidhuMooseWalaDeath #NIA #PunjabPolice pic.twitter.com/rVpJnHbfNB
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2022
गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला 29 मई की शाम लगभग 4:30 बजे अपने पड़ोसी गुरविंदर सिंह और चेचेरे भाई गुरप्रीत सिंह के साथ अपने घर से निकले थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह अपनी महिंद्रा थार गाड़ी चला रहे थे।