नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण जारी है। कई नामी गिरामी लोग भी कोरोना पॉजिटिव होकर होम आइसोलेशन में हैं। अब नया नाम बॉलीवुड अभिनेत्री काजल का है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर इसकी जानकारी दी है।
काजोल अपनी खुद की तस्वीर पोस्ट नहीं करना चाहती थी । इसके बजाय, अभिनेत्री ने न्यासा देवगन की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें स्टार किड मेहंदी पहने हाथों में सुंदर दिख रही है। इसके साथ, काजोल ने लिखा, “सकारात्मक परीक्षण किया गया और मैं वास्तव में नहीं चाहती कि कोई मेरी रूडोल्फ नाक को देखे, तो चलो बस दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान से चिपके रहें! मिस यू @nysadevgan और हाँ मैं आई रोल देख सकती हूँ ।”
वहीं, देश में कोरोना संक्रमण में मामूली गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में 2,34,281 नए कोरोना केस दर्ज हुए, जबकि 893 मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 3,52,784 संक्रमित ठीक हुए, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों की संख्या 3.87 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इस समय एक्टिव केस 18,84,937 हैं। सक्रिय मामलों की दर 4.59% है और रिकवरी रेट 94.21% है।