अब पड़ रही है उमस और गर्मी की मार

चिपचिपी गर्मी ने दिल्लीवालों को परेशान कर दिया है।a

नई दिल्ली। अब दिल्लीवालों ने उमस भरी गर्मी ने जकड़ लिया है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके इस वक्त उमस भरी गर्मी की चपेट में है. उमसभरे इस मौसम ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग की ओर से लगातार बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है, लेकिन बादल है कि बरस नहीं रहे। इस समय तक बारिश से वातावरण ठीक हो जाता हैै, लेकिन इस बार तो हालात बिल्कुल अलग है। इस चिपचिपी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बड़ी बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस साल जुलाई में पिछला अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था, जो 12 जुलाई को दर्ज किया गया था। जुलाई 2023 का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस था। बता दें कि दिल्ली वाले इस बार जुलाई में रिकॉर्ड गर्मी और उमस का सामना कर रहे हैं, अबकी बार जुलाई महीने में ज्यादातर दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से अधिक रहा। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों के लिए बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा वहीं गुरुवार और शुक्रवार को भी जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है।