Redmisiver : पहले से अधिक बनेगी रेमडेसिविर, कोरोना संक्रमण की गति है अभी भी तेज

सरकार की ओर से हर वो निर्णय लिए जा रहे हैं, जो कोरोना काल में जरूरी लगता है। कोरोना संक्रमण के कारण देश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की जबदरस्त मांग हुई। किल्लत की खबर मिलने के बाद सरकार ने अतिरिक्ति निर्माण को मंजूरी दे दी।

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना (COVID19) संक्रमण की गति तेज है। कुछ राज्यों में भले ही कल की अपेक्षा आज कुछ संख्या में कमी आई है, लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक है। इसके बीच सुकून देने वाली खबर यह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना के कारण रेमडेसिविर (Redmisiver) की मांग को देखते हुए इसके अतिरिक्ति निर्माण को मंजूरी दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि #COVID19 के चलते (Redmisiver) की मांग में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए घरेलू रेमडेसिविर निर्माताओं की विनिर्माण क्षमता 38 लाख शीशियों से बढ़कर प्रति माह 74 लाख शीशियां की गई है। 20 अतिरिक्त विनिर्माण स्थलों को भी मंजूरी दी गई है।

वहीं, आज कोरेाना संक्रमण की बात करें, तो हरियाणा में 9,623 नए #COVID19 मामले, 45 मौतें और 3,928 रिकवरी दर्ज़ की गई। कुल मामले 3,81,247 हो गए हैं, मरने वालों का आंकड़ा 3,528 पर है। पंजाब में पिछले 24 घंटों में 4,970 नए #COVID19 मामले, 69 मौतें और 2,727 रिकवरी दर्ज़ की गई हैं। गुजरात में पिछले 24 घंटों में 12,553 नए #COVID19 मामले, 4,802 डिस्चार्ज और 125 मौतें दर्ज़ की गई हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 67,468 नए #COVID19 मामले, 568 मौतें और 54,985 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या 6,95,747 है। गोवा में आज 1,502 नए #COVID19 मामले, 17 मौतें और 426 रिकवरी रिपोर्ट की गई।

केरल में 22,414 नए #COVID19 मामले और 22 मौतें दर्ज़ की गई हैं। 5,431 लोग रिकवर हो चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा 5,000 पर है। आंध्र प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 9,716 नए #COVID19 मामले, 38 मौतें और 3,359 रिकवरी रिपोर्ट की गई। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 23,558 #COVID19 मामले, 6,412 डिस्चार्ज और 116 मौतें दर्ज़ की गईं। कुल मामलों का आंकड़ा 12,22,202 हो गया है जिसमें सक्रिय मामले 1,76,188 हैं।