वाशिंगटन। भारत सरकार (Govt of India) की कोरोना को लेकर तैयारी और यहां बढते कोरोना संक्रमण को लेकर अमेरिकी प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। किसी भी संभावित खतरे से निबटने के लिए भी तैयारी है। साथ ही अमेरिका (USA) ने अपने नागरिकों को अभी कुछ दिन के लिए भारत यात्रा से बचने की सलाह दी है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US External Affairs ) की ओर से कहा गया है कि देश, भारत में कोविड-19 महामारी के प्रसार पर ‘‘गहरी’’ नजर रख रहा है। अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने अमेरिकी नागरिकों को भारत यात्रा से बचने का परामर्श जारी किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम भारत में कोविड-19 (COVID19 in India) के प्रसार पर गहरी नजर रख रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फोन पर इस मुद्दे पर बातचीत की। प्राइस ने कहा कि चाहे भारत हो या कोई और देश, हमलोग हर वह संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हम मौजूदा समय में कर सकते हैं। हम वायरस को नियंत्रण में लाने को लेकर आशान्वित हैं।
दूसरी ओर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार तीन जनवरी 2020 से 20 अप्रैल 2021 के दौरान भारत में कोविड-19 के 1.53 करोड़ मामले सामने आये और 1,80,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार 11 अप्रैल तक कुल 10.4 करोड़ टीकों की खुराक दी गयी। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,59,170 नए मामले आये और 1,761 लोगों की मौत हुई।
गौर करने योग्य यह भी है कि हाल ही में यूके के प्रधानमंत्री का भारत दौरा भी कोरेाना के कारण ही किया गया है। अभी कोई देश नहीं चाहते हैं कि कोरोना संक्रमण का प्रसार हो। इसलिए कई यात्राओं को टाला जा रहा है।