नई दिल्ली। अमेरिका में ओमीक्रॉन से मौत हुईं, उसके बाद इजरायल से यही खबर आई है। उसके बाद वहां के प्रधानमंत्री ने कई प्रकार की सख्ती का एलान कर चुका है। इजराइल मीडिया ने इस खबर को रिपोर्ट करते हुए कहा है कि मरीज को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। इजराइल की सरकार ने पहले ही सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति को 50 फीसदी कर दिया है। रक्षा मंत्री ने निर्देश दिया है कि वह देश में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे, उन्होंने कहा कि देश में अगर प्रति दिन 5000 मामलों आते हैं तो उस लिहाज से अपनी तैयारी रखें। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि इजराइल के नागरिक दुनिया में पहले ऐसे नागरिक हैं जिन्हें वैक्सीन की तीसरी डोज मिली है। हम आगे भी लोगों को चौथी डोज देना जारी रखेंगे।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि Omicron को लेकर हमे चिंतित होना चाहिए लेकिन घबराएं नहीं। अगर आपको दोनों टीके लग गए हैं और आपने बूस्टर डोज ले लिया है तो आप सुरक्षित हैं। यदि आपका टीकाकरण नहीं हुआ है तो आपको गंभीर रूप से बीमार, अस्पताल में भर्ती और यहां तक कि मरने का भी अधिक खतरा है।