नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की बढ़ती संख्या को लेकर शासन-प्रशासन चिंता में है। हर दिन इसकी संख्या में वृद्धि हो रही है। कई राज्यों में लोगों का आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कोरोना के दैनिक संक्रमण के मामले अभी भी हजार में हैं। मौतों का सिलसिला रूका नहीं है। पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के मामलों में 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।इसके बीच खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार को कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। उसमें वे तमाम जानकारी हासिल लेंगे। माना जा रहा है कि ओमीक्रॉन से निपटने के लिए पीएम मोदी कुछ घोषणा भी कर सकते हैं।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले आए, 6,906 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 78,190 हैं जो कि 575 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट 98.40% है। ओमिक्रोन मामलों की संख्या 213 है। कल कोरोना वायरस के लिए 12,29,512 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,73,56,171 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
पिछले एक दिन के दौरान कोरोना वायरस के 6906 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने से संक्रमण के एक्टिव मामलों में कमी आई है और फिलहाल यह आंकड़ा 78190 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या पिछले 575 दिनों में सबसे कम है।
#Unite2FightCorona#OmicronVariant
➡️ India's Active Caseload currently at 78,190 is lowest in 575 days. .
➡️ Constitutes 0.22% of Total Cases which is lowest since March 2020. pic.twitter.com/wLyq2R3bk4
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 22, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 213 मामले मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले देश की राजधानी दिल्ली से हैं, जहां ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 57 है। दिल्ली के बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 54 केस मिल चुके हैं।
गौर करने योग्य यह भी है कि ओमिक्रोन की वजह से दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। एक दुकानदार ने बताया, “बाज़ार में बहुत गिरावट आ गया है, व्यापार बिल्कुल नहीं चल रहा। ओमिक्रोन की वजह से पर्यटक भी कम आ रहे हैं। पहले तो स्थानीय पर्यटक आ जाते थे लेकिन अब वो भी नहीं आ रहे हैं।”