स्वर कोकिला लता जी के निधन पर अपने साथ वाली तस्वीर पोस्ट की राष्ट्रपति ने

लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है।

नई दिल्ली। भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। पूरे देश में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर अपने साथ उनकी तस्वीर शेयर करके शोध संवदेना प्रकट कर रहे हैं। इस तस्वीर में राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी भारत रत्न लता मंगेशकर जी के साथ हैं।

अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है। उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई। उनकी उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी।

बता दें कि अपने घर की सबसे बड़ी बेटी, आवाज मानो कोयल से भी मीठी बच्ची अपने गुरू समान पिता को 13 साल की उम्र में ही खो देती है और सारे परिवार का जिम्मा अब उस पर ही होता है मजबूरी में लता को फिल्म इंडस्ट्री में आना पड़ता है, लेकिन कुछ ही सालों में लता की आवाज हर सफल फिल्म की जरूरत बन जाती है। शख्सियत उसूलों की इतनी पक्की की बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स से झगड़ा तक कर लिया। सिर्फ लता मंगेशकर नाम सुनते ही कानों को सुकून मिलता है, जुबान पर मिसरी चढ़ जाती और दिल उनके गानों के बोल पर धड़कने लगता है आज लता जी हमारे सामने विरासत छोड़कर चली गई हैं…