नई दिल्ली। अपनी आगामी फिल्म ‘फोन भूत’ और शादी के बाद अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प लम्हों के बारे में चर्चा करने के लिए नवविवाहित अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस शनिवार 29 अक्टूबर को रात 9:30 बजे अपने को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर के साथ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे चहेते कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचेगी। हंसी के जबर्दस्त हंगामे के वादे के साथ यह एपिसोड मजेदार नोकझोंक, दिलचस्प किस्से और कभी ना खत्म होने वाली गुदगुदी लेकर आएगा, जहां कपिल का नया परिवार – सुमोना (बिंदु), गौरव दुबे (वेलकम के मजनू भाई), सिद्धार्थ सागर (वेलकम के उदय भाऊ), रहमान (सलीम) और कीकू (अकबर) अपने अजीबोगरीब कारनामों से सबको खूब हंसाएंगे।
विकी कौशल से अपनी शादी के बाद पहली बार इस शो में आने वाली कैटरीना कैफ शादी के बाद की अपनी जिंदगी के बारे में बातें करेंगी। एक दिलचस्प चर्चा में होस्ट कपिल शर्मा कैटरीना से पूछेंगी कि उन्हें ससुराल के लोग किस नाम से बुलाते हैं, क्योंकि पंजाबी मांओं का लोगों को बुलाने का एक अनोखा स्टाइल होता है, क्योंकि उनकी मां भी उन्हें ‘कपल’ कहकर बुलाती हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए कैटरीना कैफ यह बताकर सबको चौंका देंगी कि उनके ससुराल के लोग उन्हें प्यार से किट्टो बुलाते हैं।