फ़िल्म ‘पठान’ को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच छिड़ी ऑनलाइन बहस,स्मृति ईरानी की भी हुई एंट्री

फिल्म पठान को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच ऑनलाइन वॉर देखने को मिल रही है। आज बीजेपी नेता अमित मालवीय द्वारा एक टवीट किया गया जिसमे उन्होंने लिखा था की कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में, ममता बनर्जी ने अरिजीत सिंह से उनके पसंदीदा में से एक गाना गाने के लिए कहा और उन्होंने रंग दे तू मोहे गेरुआ गाया। यह अहसासों की एक शाम थी। मिस्टर बच्चन से लेकर अरिजीत तक, जिन्होंने ममता बनर्जी को उनके बैकयार्ड में याद दिलाया कि बंगाल का भविष्य भगवा है.उनके इसी टवीट का जवाब तृणमूल कांग्रेस के नेता रिजु दत्ता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की 1998 की मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट इवेंट की वीडियो से दी जहा उन्होंने कैप्शन में लिखा रंग दे तू मोहे गेरुआ क्युकी स्मृति ईरानी ने उस वक़्त गेरुआ रंग की बिकनी पहनी हुई थी।

बस इस टवीट के बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच घमासान देखने को मिला।रिजु दत्ता के इस टवीट पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने नाराज़गी जाहिर की और लिखा की टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में ऐसे महिला विरोधी पुरुषों को नियुक्त करने के लिए ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए। उसे महिलाओं और जीवन में उनके द्वारा चुने गए विकल्पों के लिए कोई सम्मान नहीं है। वे सफल महिलाओं और उनके उत्थान से नाराज हैं। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के लिए उसके जैसे पुरुष जिम्मेदार हैं।वही लॉकेट चटर्जी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता रिजु दत्ता ने कहा की वह उस पार्टी से ताल्लुक रखती हैं, जिसने बिलकिस बानो मामले के दोषियों को ‘संस्कारी ब्राह्मण’ कहा था। मैं एक ऐसी पार्टी से ताल्लुक रखता हूं, जिसकी सीएम देश की एकमात्र महिला सीएम हैं और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं। हम महिलाओं का सम्मान करना जानते हैं.स्मृति ईरानी क्या पहनेंगी इससे टीएमसी को कोई आपत्ति नहीं है, यह उनका अधिकार है। लेकिन हम बीजेपी की नैतिक पुलिसिंग और कुछ खास लोगों के खिलाफ चुनिंदा आक्रोश का विरोध करते हैं। मैंने अभी उन्हें आईना दिखाया है .TMC नेता ने आगे कहा की क्या भगवा रंग भाजपा की निजी संपत्ति है? इस पर उन्हें अधिकार कौन देता है? भगवा रंग में अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए दीपिका पादुकोण जैसी महिलाओं को गाली दे रहे हैं तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि उनके केंद्रीय मंत्री ने क्या पहना 1998 में एक भगवा रंग की बिकनी।