प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं।आज ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को लेकर कहा था की ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है जो भारत का प्रधानमंत्री हैं।अब इसी बयान के बाद जहा बीजेपी पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रही है
If a Foreign Minister of a country is making such statement, it doesn't hold him well. This is the country which was included in the grey list of FATF several times. The country he represents is incubating terrorism: MoS MEA M Lekhi on Pak FM Bilawal Bhutto's statement on PM Modi pic.twitter.com/Cs9dyxfQQp
— ANI (@ANI) December 16, 2022
तो वही दूसरी तरफ पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर एमओएस एमईए मिनाक्षी लेखी ने कहा की अगर किसी देश का विदेश मंत्री इस तरह का बयान दे रहा है तो यह उसे शोभा नहीं देता। ये वो देश है जो कई बार FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल हुआ था. वह जिस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.जहां तक पीएम मोदी के नेतृत्व की बात है तो दुनिया ने उस नेतृत्व को मान्यता दी है।उन्होंने आगे कहा की पीएम मोदी ने कोविड के दौरान न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान समेत अन्य देशों की मदद की है. भुट्टो के पूर्वज कश्मीर, पंजाब, अफगानिस्तान, बलूचिस्तान और कराची में आतंकवाद के लिए जिम्मेदार थे. तो हर कोई जानता है कि कसाई कौन हैं। पीएम मोदी को सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट मिली चुकी है। मुझे लगता है कि भुट्टो को अपने देश में आतंकवाद के कृत्यों पर ज्यादा धयान देना चाहिए। उनके अपने पूर्वजों ने देश भर में आतंकवाद और आतंकवादियों के नेटवर्क का निर्माण किया है और आतंकवाद के लिए उत्तरदायी हैं,