भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है.विदेश मंत्री ने कहा की दुनिया आज पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है। पाकिस्तान में जो मंत्री हैं वो बता सकते हैं कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद का अभ्यास करना चाहता है। दुनिया बेवकूफ नहीं है, यह तेजी से आतंकवाद में शामिल देशों, संगठनों का नाम आगे रखती रहती है। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को सलाह देते हुए कहा की मेरी सलाह है कि आप अपने कृत्य को साफ करें और अच्छे पड़ोसी बनने की कोशिश करें।
A decade ago, Hillary Clinton during her visit to Pakistan said that if you keep snakes in your backyard you can't expect them to bite only your neighbours, they'll bite your own people. Pakistan is not good at taking this advice: EAM Dr S Jaishankar at New York pic.twitter.com/mNQZvjyeU7
— ANI (@ANI) December 15, 2022
पाकिस्तान अच्छी सलाह लेने में अच्छा नहीं है और यही कारण है की दुनिया आज उन्हें आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है। वही इस दौरान एस जयशंकर ने पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी के बयान का भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हिना रब्बानी ने हाल ही में आरोप लगाए थे की ”किसी भी देश ने भारत से अच्छा आतंकवाद का इस्तेमाल नहीं किया.’उनके इस बयान का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा की एक दशक पहले, हिलेरी क्लिंटन ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान कहा था कि यदि आप अपने घर के बैकयार्ड में सांप पालते हैं तो आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे केवल आपके पड़ोसियों को ही काटेंगे, वे आपके ही लोगों को काटेंगे।बता दे 24 घंटे के अंदर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह दूसरी बार है की पाकिस्तान की क्लास लगाई है.इससे पहले भी जयशंकर ने ओसामा बिन लादेन का नाम लेकर पाकिस्तान को फटकार लगाई थी और कहा था की ओसामा बिन लादेन को पनाह देने और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करने वाले इस मंच पर उपदेश नहीं दे सकते.