12वें दल ने हनुमान घाट पर किया गंगा स्नान, समापन कार्यक्रम में पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह

वाराणसी। काशी तमिल संगमम में तमिलनाडु से आए 12 वें दल ने शुक्रवार की सुबह हनुमान घाट पर स्नान किया। उसके उपरांत हनुमान घाट स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन पूजन किया। हनुमान घाट स्थित सुब्रह्मण्य भारती के घर पर उन्हें ले जाया गया । जहां पहुंच कर अतिथियों ने खुशी जाहिर की। उसके उपरांत बीएचयू में तमिल से आए सांस्कृतिक ग्रुप के लोग एकेडमिक कार्यक्रम शामिल हुए। उसके उपरांत समापन समारोह में सभी प्रतिभागी शामिल होंगे।

बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान में समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के राज्यपाल श्री रवींद्र नारायण रवि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी किशन रेडड्डी व केंद्रीय सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति साक्षी बनेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री व मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड पर पहुंचेंगे। एम्फीथिएटर मैदान में आयोजित संगमम के समापन समारोह पर तमिलनाडु व शहर के संस्कृति जगत से जुड़े कलाकार व रंगकर्मियों को संबोधित करेंगे।