कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने सोमवार को इस्तीफ़ा दे दिया। उनके इस्तीफे की घोषणा संसद अध्यक्ष बुधवार को सार्वजनिक रूप से करेंगे। डेली मिरर के रिपोर्ट के अनुसार राजपक्षे अभी भी देश में हैं और सेना द्वारा अज्ञात स्थान पर संरक्षित हैं। हालांकि, इसके बाद भी प्रदर्शनकारी उग्र रवैया अपनाए हुए हैं। जनता को मूलभूत सामानों की काफी दिक्कत हो रही है, इसलिए जनता में बेहद आक्रोश है।
प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन में घुसने के बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे फरार हो चुके हैं और वो अब 13 जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे, वहीं, 20 जुलाई को श्रीलंका के नये राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा, जबकि साजिथ प्रेमदासा को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। श्रीलंका की सभी राजनीतिक पार्टियों ने एकजुट होकर सरकार बनाने का फैसला किया है और वो फैसला कितना कारगर होता है, वो आने वाला वक्त ही बताएगा।
देश में ईंधन की कमी के बीच श्रीलंका में साइकिल की मांग बढ़ गई है। कोलंबो में एक ग्राहक ने कहा कि, ‘हम पेट्रोल या कतार में लगने वाले समय को बर्दाश्त नहीं कर सकते, कतारों में रहने से भी तय नहीं है, कि पेट्रोल मिल ही जाएगा, ऐसे में कई लोगों ने साइकिल और सार्वजनिक परिवहन का रुख किया है’