Operation Ganga : पीएम मोदी ने चार केंद्रीय मंत्रियों को भेजा यूक्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में तय हुआ है कि सरकार अपने 4 मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजेगी, जहां से भारतीयों को निकाला जा रहा है। इसी के तहत एयर इंडिया की पांच फ्लाइटों ने भारतीयों की वतन वापसी कराई है।

नई दिल्ली। भारतीय छात्रों की चिंता और उनके स्वदेश वापसी प्रक्रिया को और अधिक तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू और रिटा जनरल वीके सिंह को यूक्रेन भेजा है। भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर ये लोग भारतीय छात्रों की सकुशल देशवापसी के लिए पूरा प्रबंध करेंगे।

यूक्रेन में मौजूदा स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने सोमवार को पिछले 24 घंटे में दूसरी हाई-लेवल की मीटिंग की है। पीएम मोदी ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्री एस जयशंकर. विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और कई सीनियर अफसरों के साथ करीब 2 घंटे की लंबी मीटिंग की। पीएम मोदी ने इस मीटिंग में फिर से दोहराया कि भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें निकालना देश की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके साथ ही मीटिंग में फंसे भारीतय छात्रों के निकालने में तेजी लाने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमानिया की सीमा पर बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वहां पर एंट्री नहीं करने दी गई। साथ ही कुछ भारतीय छात्रों के साथ यूक्रेन के जवानों ने मारपीट की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छात्रों का आरोप है कि यूक्रेन में उनके साथ अब भेदभाव किया जा रहा है।