प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस से सावल किया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया से उसकी बोलती बंद कर दी.पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर अब अमेरिका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
I am not aware of (BBC) documentary. There are a number of elements that undergird global strategic partnership that we've with our Indian partners. There are close political, economic & exceptionally deep people-to-people ties between US & India: Ned Price, US Dept of State Spox pic.twitter.com/Ifwtl4xdSR
— ANI (@ANI) January 24, 2023
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पाकिस्तानी पत्रकार को जवाब देते हुए कहा की मुझे (बीबीसी) डॉक्यूमेंट्री की जानकारी नहीं है। ऐसे कई तत्व हैं जो वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को रेखांकित करते हैं जो हमारे भारतीय भागीदारों के साथ है। अमेरिका और भारत के बीच घनिष्ठ राजनीतिक, लोगों के बीचआर्थिक और असाधारण रूप से गहरे संबंध हैं.उन अतिरिक्त तत्वों में से एक वे मूल्य हैं जिन्हें हम साझा करते हैं, वे मूल्य जो अमेरिकी और भारतीय लोकतंत्र के लिए सामान्य हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यह एक जीवंत लोकतंत्र है। हम सब कुछ देखते हैं जो हमें एक साथ बांधता है और उन सभी तत्वों को मजबूत करने के लिए देखता है
One of those additional elements are the values that we share, the values that are common to American & Indian democracy. India is world’s largest democracy. It’s a vibrant democracy. We look to everything that ties us together & look to reinforce all those elements: Ned Price
— ANI (@ANI) January 24, 2023