बढ़ते तापमान का एक ही हल पौधारोपण

अपनी खुशियों को पौधे लगाकर ही सेलिबे्ट करें।

नई दिल्ली। बढ़ते तापमान का एक ही हल है पौधारोपण! चाहे जन्मदिन हो या वैवाहिक वर्षगांठ या फिर खुशी का कोई भी अवसर हमें पौधारोपण करना चाहिए ! ‌कारण हमने अपनी गलतियों से ही तापमान बढ़ाया है । पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है । यह जो इतनी हीट वेव हो रही है, यह पृथ्वी को असंतुलित करने का ही दुष्परिणाम है । हीट वेव से दुनिया भर में लगभग पांच लाख लोगों की जान चली जाती है, जिनमें से 45 प्रतिशत लोग एशिया से होते हैं । पौधारोपण न करने से सूखे की समस्या भी बढ़ रही है जिससे जलस्तर भी लगातार नीचे जा रहा है । बंगला देश, पाकिस्तान के बाद भारत ही सबसे प्रदूषित देश है, जिसके लिए हमें पौधारोपण का सहारा लेना पड़ेगा ।