प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन की तबियत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.सूत्रों के हवाले ऐसी खबर भी आ रही है की जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माँ से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले है। बता दे प्रधानमंत्री की माँ हीराबेन की उम्र 100 साल से अधिक है और उन्होंने इसी साल जून के महीने में अपना 100वा जन्मदिन मनाया था.वही अभी गुजरात चुनाव के समय ही 11 और 12 मार्च को जब पीएम मोदी गुजरात दौरे पर थे तभी उन्होंने गांधीनगर जाकर अपनी माँ से मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था।
Heeraba Modi, the mother of Prime Minister of India Narendra Modi, admitted to U.N. Mehta hospital#Ahmedabad #Gujarat pic.twitter.com/tafJPCe9OX
— GujaratHeadline News (@GujaratHeadline) December 28, 2022
बता दे यूएन मेहता अस्पताल द्वारा अभी एक ताजा रिपोर्ट भी साझा की गई है जिसमें यह बताया गया कि पीएम मोदी हीराबेन की तबियत अभी स्थिर है.यूएन अस्पताल द्वारा जारी रिपोर्ट में लिखा गया कि यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर, अहमदाबाद अस्पताल के प्रवक्ता ने एतदद्वारा सूचित किया कि माननीय प्रधानमंत्री की मां को यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर, अहमदाबाद में भर्ती कराया गया है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है।
Health bulletin from Ahmedabad hospital confirming that PM Modi’s mother is currently stable:: pic.twitter.com/awEhKwALnj
— Akshita Nandagopal (@Akshita_N) December 28, 2022