संजय राउत की गिरफ्तारी पर सियासी पारा तेज

संजय राउत के परिजनों से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि एक दिन हमारा टाइम भी आएगा। वक्त हमेशा बदलता रहता है। जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए कि आपका क्या होगा।

नई दिल्ली। ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद मुंबई से नई दिल्ली तक सियासी पारा तेज हो गया है। नेताओं की आवाजाही और बयानबाजी आक्रामक होती जा रही है। पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है।

ED द्वारा संजय राउत को गिरफ़्तार किए जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि वह पूरे तरह से दोषी हैं। यह जांच लंबे समय से चल रही है और कई बार कार्रवाई और पूछताछ हुई है। जब भी कोई जांच एजेंसी किसी को हिरासत में लेती है तो कुछ न कुछ होता है।

विपक्षी नेताओं द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग करने के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि मैंने अखबार में एक रिपोर्ट देखी थी कि ED ने पिछले वर्षों में 1 लाख करोड़ की ज़्यादा की संपत्ति को अलग-अलग मामलों में जब्त किया है। इतनी संपत्ति या नकदी जब्त होना कम है?

वहीं,शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी कार्यालय से चिकित्सा जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया जा रहा है। यह घटिया राजनीति चल रही है। संजय राउत की गिरफ्तारी गलत है और हम इसके पूरी तरह खिलाफ हैं। उद्धव ठाकरे ने पुष्पा मूवी का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म में ही हम ‘झुकूंगा नहीं’ का अंदाज देखते हैं, लेकिन संजय राउत ने भी ऐसा ही किया है। मुझे संजय राउत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि संजय राउत असली शिवसैनिक हैं और बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी हैं। उन्होंने कहा कि विरोध में बोलने वालों को जेल भेजा जा रहा है। संविधान को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है। आज भाजपा जो कर रही है, वह उसका सत्ता का गुमान दिखाता है। मेरे साथ विधायक और सांसद नहीं हैं, लेकिन वफादार लोग हैं। मुझे मरना मंजूर है, लेकिन मैं शरण नहीं जाऊंगा।

ED द्वारा संजय राउत को गिरफ़्तार किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां सही तरह से चले और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो यह देश के लोगों की चाहत है और इसमें रुकावट पैदा करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ लोकसभा ने UPA के समय यह क़ानून बनाया था। इस तरह के आर्थिक नकुसान या आपराधिक मामलों की जांच होगी। उसी कड़ी में यह सारी चीज़ें हो रही है।