नई दिल्ली। अपने करियर की शुरुआत से ही पूजा भट्ट काफी सोच समझकर फिल्में करती आ रही हैं। कोरोना के बाद वो अब एक नई फिल्म में नजर आएंगी। इसकी सूचना सार्वजनिक कर दी गई है। सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘सना’ में अभिनेत्री पूजा भट्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के लेखक व निर्देशक सुधांशु सारिया हैं और इसका निर्माण ‘फोर लाइन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जाएगा। इस फिल्म में राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। राधिका मदान ने फिल्म की शूटिंग पिछले महीने मुंबई में शुरू कर दी थी। इसमें सोहम शाह और शिखा तलसानिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
अभिनय की दुनिया में लौटीं पूजा भट्ट ने कहा कि वह ‘सना’ जैसी फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं, जिसमें महिलाओं की जिंदगियों से जुड़े पहलुओं को काफी बारिकियों से दिखाया गया है।
#Sanaa is an astonishingly perceptive & deeply moving film. Am thrilled to part of it as it captures the judgements heaped on women by society & examines our lives as we actually live it & not in a way the world at large presumes & wishes we do. 🙌 https://t.co/DHADUN2Ip7
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 8, 2022
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने कहा, ‘‘ मैं काफी खुश हूं कि सुधांशु ने मुझे इस बेहद महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनाया, जिसमें महिलाओं के वास्तविक जीवन को दिखाया गया है और उस तरीके से नहीं, जैसा कि दुनिया उनके बारे में सोचती है।’’