Bollywood News : काफी समय बाद “सना” में नजर आएगी पूजा भट्ट

नई दिल्ली। अपने करियर की शुरुआत से ही पूजा भट्ट काफी सोच समझकर फिल्में करती आ रही हैं। कोरोना के बाद वो अब एक नई फिल्म में नजर आएंगी। इसकी सूचना सार्वजनिक कर दी गई है। सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘सना’ में अभिनेत्री पूजा भट्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के लेखक व निर्देशक सुधांशु सारिया हैं और इसका निर्माण ‘फोर लाइन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जाएगा। इस फिल्म में राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। राधिका मदान ने फिल्म की शूटिंग पिछले महीने मुंबई में शुरू कर दी थी। इसमें सोहम शाह और शिखा तलसानिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

अभिनय की दुनिया में लौटीं पूजा भट्ट ने कहा कि वह ‘सना’ जैसी फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं, जिसमें महिलाओं की जिंदगियों से जुड़े पहलुओं को काफी बारिकियों से दिखाया गया है।

अभिनेत्री पूजा भट्ट ने कहा, ‘‘ मैं काफी खुश हूं कि सुधांशु ने मुझे इस बेहद महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनाया, जिसमें महिलाओं के वास्तविक जीवन को दिखाया गया है और उस तरीके से नहीं, जैसा कि दुनिया उनके बारे में सोचती है।’’