बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही निर्माता महेश मांजरेकर की अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.हाल-फिलहाल में फिल्म की एक छोटी क्लिप ट्विटर पर साझा की गई थी जिसके बाद कुछ लोगों कुमार किरदार पसंद आया तो वही ज्यादातर लोगों को ऐसा लगा की अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार को निभाने के लिए सही अभिनेता नहीं है और फिल्म निर्माता को कोई दूसरा विकल्प देखना चाहिए था,इसी बीच अब उन्हें ट्रोल करने वालों में अब साउथ एक्टर और राजनेता प्रकाश राज का भी नाम शामिल हो गया है।
प्रकाश राज ने छत्रपति शिवाजी महाराज फिल्म का टीजर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने अक्षय कुमार और पीएम मोदी को लेकर एक मीम भी शेयर किया है.इस मीम में है पीएम मोदी अक्षय कुमार से पूछ रहे है की ‘शिवजी महाराज के टाइम इलेक्ट्रिक बल्ब कैसे आया गुटकाखोर? वही इसके जवाब में अक्षय कुमार कह रहे की वैसे ही जैसे 1988 में डिजिटल कैमरा आ गया था.वही दूसरी तरफ एक और फोटो लगी हुए है जिसमे अक्षय कुमार शिवजी महाराज के किरदार में नजर है और ऊपर झूमर में बल्ब लगे हुए है.बता दे जब फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज का छोटा सा टीज़र साझा किया गया था उस वक़्त भी अक्षय कुमार के लुक से ज्यादा झूमर में लगे बल्ब को लेकर चर्चा हो रही थी।तब भी लोग अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर को टैग करके बल्ब को लेकर सवाल पूछ रहे थे.अब यह देखना बाकी है की प्रकाश राज के इस टवीट का जवाब अक्षय कुमार क्या देते है.