पीवीआर नोएडा सुपरप्लेक्स को एक नए अवतार में पुनः खोला

देश में पहली बार एक साथ पी(एक्सएल), लेज़र के साथ आईमैक्स और 4डीएक्स फॉर्मेट्स का अनुभव मिलेगा एक ही जगह पर


नोएडा।
देश में पहली बार एक साथ पी(एक्सएल), लेज़र के साथ आईमैक्स और 4डीएक्स फॉर्मेट्स का अनुभव मिलेगा एक ही जगह पर
प्रीमियम सिनेमा एग्ज़िबिटर, पीवीआर आईनॉक्स ने मॉल ऑफ इंडिया, नोएडा में अपने 7-स्क्रीन के सुपरप्लेक्स को रिमॉडल करके सिनेमाप्रेमियों के लिए उनका सबसे पसंदीदा मूवी डेस्टिनेशन फिर से शुरू कर दिया है इस रेनोवेटेड सिनेमा को लगभग 3 सालों के बाद दोबारा खोला गया है, और इस बार यह ज्यादा बड़ा एवं ज्यादा शानदार अनुभव देने वाले सिनेमा कॉन्सेप्ट, पी(एक्सएल), लेज़र के साथ आईमैक्स और 4डीएक्स फॉर्मेट्स लेकर आया है, जो पीवीआर आईमैक्स उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला ऑडिटोरियम है।
भारत के सबसे बड़े और सबसे विशाल शॉपिंग मॉल्स में से एक में स्थित, इस सिनेमा में 1712 मेहमान बैठ सकते हैं और यहाँ पर दो लार्ज स्क्रीन फॉर्मेट – पी (एक्सएल) और लेज़र के साथ आईमैक्स एक ही छत के नीचे पेश किए गए हैं। इन दोनों में से हर फॉर्मेट की अपनी अलग अद्वितीय खूबियाँ हैं। मूवीप्रेमियों को सर्वश्रेष्ठ थिएट्रिकल अनुभव प्रदान करते हुए इस नए सुपरप्लेक्स में 4के प्रोजेक्टर हैं, इसके अलावा, साउंड के अतुलनीय अनुभव के लिए इन ऑडीज़ में आधुनिक डॉल्बी एटमॉस और नैक्स्ट जनरेशन की 3डी टेक्नॉलॉजी है।
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री अजय बिजली ने कहा, ‘‘हमें देश में अपने सभी प्रीमियम स्क्रीन फॉर्मेट्स के लिए बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। इनकी बढ़ती मांग के कारण हमने अपनी प्रतिष्ठित मॉल ऑफ इंडिया प्रॉपर्टी के पुनः लॉन्च के साथ 3 शानदार सिनेमा फॉर्मेट्स पेश किए हैं।
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के सीओओ-लग्ज़री कलेक्शन एवं इंटरनेशनल बिज़नेस, श्री रेनॉड पैलियेर ने कहा, ‘‘हमें नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित मॉल ऑफ इंडिया में भारत के सबसे पसंदीदा सिनेमाज़ में से एक, पीवीआर को एक नए अवतार में पेश करने की खुशी है। यह नोएडा में हमारा दूसरा सुपरप्लेक्स है यह नया मल्टीप्लेक्स राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मूवीप्रेमियों के लिए शानदार सिनेमा अनुभव और स्वादिष्ट खाना प्रस्तुत करेगा।’