कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की राजधानी दिल्ली में मीडिया से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि वो बीजेपी और RSS को अपना गुरु मानते है यहीं नहीं उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती पर भी बयान दिया.राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया और कहा कि जब मैंने इसे शुरू किया, तो मैंने इसे कन्याकुमारी से कश्मीर तक की सामान्य यात्रा के रूप में लिया। धीरे-धीरे हम समझ गए कि इस यात्रा में एक आवाज और भावनाएं हैं। मैं बीजेपी और आरएसएस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि वे जितना अधिक हमें निशाना बनाते हैं, यह किसी न किसी तरह से हमारी मदद करता है।
I want them (BJP) to attack us aggressively, this will help Congress party understand its ideology. I consider them (BJP) as my Guru, they are showing me the way and training me on what is not to be done: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/k2VV5L5n4e
— ANI (@ANI) December 31, 2022
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि वे (भाजपा) हम पर आक्रामक हमला करें, इससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा को समझने में मदद मिलेगी। मैं बीजेपी को अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं और मुझे यह सिखा रहे हैं कि क्या नहीं करना है.राहुल ने अखिलेश ,मायावती का नाम लेते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, हम किसी को अपने साथ जुड़ने से नहीं रोकेंगे। अखिलेश जी, मायावती जी और अन्य लोग “मोहब्बत का हिंदुस्तान” चाहते हैं और हमारे बीच विचारधारा का कुछ संबंध है.उन्होंने आगे अपने टीशर्ट पर उठ रहे सवाल पर कहा कि टी-शर्ट को लेकर इतना बवाल क्यों है? मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे सर्दी से डर नहीं लगता। मैं सोच रहा हूं कि जब मुझे ठंड लगने लगे तो मैं स्वेटर पहन लूं.राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं जमीन से जो सुन रहा हूं, अगर विपक्ष प्रभावी ढंग से दूरदर्शिता के साथ खड़ा होता है, तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना बहुत मुश्किल हो जाएगा। लेकिन विपक्ष को ठीक से समन्वय करना होगा और विपक्ष को वैकल्पिक दृष्टि से लोगों के पास जाना होगा।बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त अंतर्धारा है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच लड़ाई अब सामरिक राजनीतिक लड़ाई नहीं है। विपक्ष को एक केंद्रीय वैचारिक ढांचे की जरूरत है जो केवल कांग्रेस प्रदान कर सकती है लेकिन हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करने की भी है कि विपक्षी दल सहज महसूस करें.यहीं नहीं मध्य प्रदेश चुनाव में राहुल गांधी ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि मैं यह लिखित में दे सकता हूं कि मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस बोहोत ही आसानी से जीत दर्ज करेंगी और बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी। मैं आपको इसकी गारंटी दे सकता हूं। मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है कि भाजपा ने पैसे से अपनी सरकार बनाई है।