नई दिल्ली। हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं और पूरे देशवासियों को फैशन के लिए नई दृष्टि दी है। उन्होंने ’खादी फॉर नेशन-फॉर फैशन-फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’ का सूत्र दिया है। बुराड़ी विधानसभा के मेन संत नगर मार्केट मुख्य 100 फुटा रोड पर कपड़े का नया प्रतिष्ठान खोलने वाले श्री राकेश कुमार इसे पूरी तरह से अपना रहे हैं। इसके कारण युवाओं और समाज के गणमान्य लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं।
नवरात्र में ही श्री राकेश कुमार ने अपने नए प्रतिष्ठान राकेश टेलर्स का उद्घाटन कराया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री जी ने फैशन और युवाओं को लेकर जो बात कही है, हमारे लिए वह बड़े काम की चीज है।हमने भी संत नगर, बुराड़ी में उसी को आत्मसात करते हुए कपड़े के नए प्रतिष्ठान की शुरुआत की है।
संत नगर मार्केट मेन बस स्टैंड, 100 फुटा रोड, बुराड़ी पर ही राकेश टेलर्स के नाम से हमारा प्रतिष्ठान है। हर वर्ग की सोच और ईच्छा के अनुरूप हमने पूरा रेंज रखा है। हमारे यहां एक्सपर्ट कारीगर और साथी हैं, जो लोगों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखते हैं।
एक सवाल के जवाब में श्री राकेश कुमार ने बताया कि लोगों की संतुष्टि ही सबसे बड़ी होती है। हमने हर रंग और हर दाम के कपड़ों को अपने यहां रखा है। यह तो आने वालों की सोच और उनके जेब पर निर्भर करता है। हमारी कोशिश बस यही होती है कि हर कोई हमारे काम की प्रशंसा करे और उसे संतुष्टि मिले।