Happy Birthday Rashmi Desai -अपने बूते बनाई मुकाम, प्रशंसक दे रहे हैं रश्मि देसाई को शुभकामना

रश्मि आज टीवी का सबसे फेमस चेहरा हैं। एक वक्त वो भी था जब रश्मि बी ग्रेड की फिल्मों में काम करती थीं। बी ग्रेड फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा बनने में रश्मि को 15 साल लग गए।साल 2008 में कलर्स टीवी पर आए "उतरन" सीरियल से रश्मि देसाई को सबसे ज्यादा पहचान मिली।

जब आप अपने बूते काम करने लगते हैं। पूरे जोश और जुनून के साथ आगे बढते हैं। शुरुआती असफलताओं से नहीं घबराते हैं। हर असफलता को सीख मानते हैं, तो कुछ समय बाद आपकी हर ओर प्रशंसा होती है। ऐसी ही अदाकारा हैं रश्मि देसाईं। आज उनकी हैप्पी वाला बर्थडे हैं। उनके चाहने वाले सुबह से ही उन्हें विश कर रहे हैं।

रामायण में रावण की पत्नी मंदोदरी के किरदार से शुरुआत करके बिग बॉस के घर तक धमाल मचाने वाली रश्मि देसाई 13 फरवरी को अपना 35वां जन्मदिन मना रहीं हैं। रश्मि टीवी पर दिल से दिल तक, इश्क का सफेद रंग, अधूरी कहानी हमारी, नच बलिए 7 और खतरों के खिलाड़ी व बिग बॉसी सीजन 13 तक चुकी है।

बता दें कि रश्मि देसाई एक भारतीय टेलिविज़न अभिनेत्री है। वह कलर्स टेलिविज़न चैनल के धारावाहिक उतरन में तपस्या ठाकुर के लिए जानी जाती है। टेलिविज़न पर काम करने से पहले वह कई बी-ग्रेड फ़िल्मों में काम कर चुकी है। यह फ़िल्में हिन्दी, असमी, बंगाली, मणिपुरी और भोजपुरी भाषाओं में बनी हैं।

रश्मि देसाई सिर्फ टीवी का एक बड़ा चेहरा नहीं हैं बल्कि भोजपुरी सिनेमा में भी मशहूर हैं। रश्मि कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। भोजपुरी फिल्मों की लिस्ट में ‘गजब भइल रामा’, ‘कब होए गौना हमार’, ‘नदिया के तीर’, ‘गब्बर सिंह’, ‘तोहसा प्यार बा’, ‘दूल्हा बाबू’, ‘बंधन टूटे न’ और ‘पप्पू के प्यार हो गईल’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

रश्मि आज टीवी का सबसे फेमस चेहरा हैं। साल 2008 में कलर्स टीवी पर आए “उतरन” सीरियल से रश्मि देसाई को सबसे ज्यादा पहचान मिली। इस सीरियल के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। और उन्हें एक और पॉपुलर शो दिल से दिल तक में काम करने का मौका मिला।

रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उन्होंने अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ शादी की थी, लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था।