Republic Day 2022 : भाजपा कार्यालय में हुआ ध्वजरोहण, जेपी नड्डा ने कही ये बात

भाजपा मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। हम उन्हें नमन करते है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। उनका सपना था, स्वतंत्रता, स्वराज और सुराज। आज हम कह सकते हैं कि हमें स्वतंत्रता मिली, स्वराज मिला और पीएम मोदी जी के नेतृत्व में हमें सुराज मिला।

नई दिल्ली। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने तिरंगे की सलामी ली। कोविड प्रोटोकॉल के तहत कम लोगों को ही समारोह स्थल पर बुलाया गया था। अपने संबोधन में उन्होंने देश में कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्ध्यिं की चर्चा की।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम सब उन्हें याद करते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। उनका सपना था, स्वतंत्रता, स्वराज और सुराज। आज हम कह सकते हैं कि उन्हें हमें स्वतंत्रता मिली, स्वराज मिला और पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें सुराज मिला।

मोदी जी के नेतृत्व में हम सब लोग देश को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं। कोरोना काल में हमारे नौजवानों ने स्टार्ट-अप्स को आगे बढ़ाया। हम लोग भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का हर प्रयास कर रहे हैं। ये बताता है कि भारत आर्थिक सबलता की ओर बढ़ रहा है।दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज टीकाकरण का काम भारत में हुआ है। इस संकट काल में 130 करोड़ के देश को संभालने का काम किया गया है और कोरोना के संक्रमण से लड़कर हम आगे बढ़ें हैं।

अपने संबोधन में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में विकसित राष्ट्रों ने तक खुद को असहाय पाया, उनकी व्यवस्थाएं लड़खड़ाती हुई दिखीं। लेकिन हम गौरव के साथ कह सकते हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश, समाज एकजुट होकर उनके साथ चला और इस आपदा को अवसर में बदलकर कोरोना से लड़ाई लड़ी।