नई दिल्ली। देश में आज 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। पूरा देश गणतंत्र दिवस समारोह के जश्न में डूबने के लिए तैयार है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली भव्य परेड के साथ भारत दुनिया भर को अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेगा और गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएगा।
बता दें कि इस बार का गणतंत्र दिवस बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस भव्य समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुअल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। इस वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में महिला शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित झांकियां भी निकाली जाएगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को मिठाई भी बांटी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, “…आज हम सबको गर्व है कि भारत का संविधान क्षमता, न्याय, समानता की भावना के साथ हमारे मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है…मैं देशवासियों से आह्वान करना चाहता हूं कि इस 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम अपने कर्तव्य को निभाते हुए भारत के नवनिर्माण में और विकसित भारत बनाने में अपने संकल्प की सिद्धि की ओर बढ़ें….”