नई दिल्ली। गुरुवार को सरेआम राजधानी दिल्ली में फायरिंग हुईं। पुलिस (Delhi Police) और बदमाशों के बीच हुई इस फायरिंग में एक की मौत हुई और एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। घटना पूर्वी दिल्ली के गुरूतेगबहादुर अस्पताल (GTB Hosptial) की है। वहीं, दूसरी घटना आज सुबह प्रगति मैदान के पास भी हुई है। जहां घायलों को आरएमएल अस्तपताल में भर्ती कराया गया था।
ईस्टर्न रेंज के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि कुलदीप नाम के बदमाश को जीटीबी अस्तपाल (GTB Hosptial) लाया गया था। जब पुलिस टीम उसे लेकर वापस जा रही थी कुछ बदमाशों ने फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश की मौत हो गई और एक घायल है, उसका इलाज चल रहा है। कुलदीप भगदड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।
असल में, जीटीबी अस्तपाल (GTB Hosptial) के पास हुई फायरिंग में मरने वाले बदमाश का नाम रवि बताया जा रहा है। रवि के खिलाफ पांच-छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।जबकि घायल अविनाश का जीटीबी अस्पताल में इलाज जारी है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस कुलदीप फज्जा नाम के बदमाश को मेडिकल के लिए लाई थी। इस पर हत्या जैसे करीब 70 संगीन से अधिक केस दर्ज हैं। यह बदमाश जितेंद्र गोगी गैंग का सदस्य बताया जाता रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) बदमाश कुलदीप फज्जा को जैसे ही जीटीबी अस्पताल (Delhi Police) लाए, ठीक उसी समय गोगी गैंग के करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अपने साथी को पुलिस कस्टडी से छुड़वाने के लिए गोलीबारी कर दी। तुरंत अफरा तफरी मच गई। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जवाबी कार्रवाई में में एक बदमाश को ढेर कर दिया, मगर कुलदीप फज्जा को बदमाश भगा कर ले गए।
वहीं, गुरुवार को ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साथ एक अन्य मुठभेड़ की सूचना प्रगति मैदान के पास से है। यहां दो इनामी बदमाश घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक बदमाश के सिर पर चार लाख और दूसरे के सिर पर दो लाख का इनाम था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तड़के करीब साढे चार बजे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थीं। इस दौरान अपराधियों ने एसीपी पंकज और एसआई प्रियंका के बुलेट-प्रूफ जैकेट पर गोलियां चला दीं। घायल अपराधियों को आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में भर्ती कराया गया है।