कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में बयानबाजी अपने चरम पर है। भाजपा (BJP) नेता लगातार राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीते 10 सालों का हिसाब किताब मांगा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जब भी पश्चिम बंगाल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हैं, मुख्यमंत्री ममता बनर्ती (Mamta Banarjee) के राजकाज पर सवाल उठाते हैं।
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि बंगाल के चुनाव में भाजपा (BJP) को 200 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त होगी। बंगाल की सरकार को समझना चाहिए कि लोकतंत्र में सरकार अहंकार से नहीं, संविधान से चलती है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने जब पहला चुनाव लड़ा था उस समय मां, माटी, मानुष की सुरक्षा की बात कही थी। 10 वर्षों का समय गुजरा है, बंगाल में ना मां सुरक्षित है, ना माटी और ना मानुष। ममता दीदी ने बंगाल में अजीबोगरीब हालात पैदा कर रखे हैं, उनके भाषण में भी हिंसा होती है।
पश्चिम बंगाल के जॉयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि ममता दीदी (Mamta Banarjee) इस बंगाल को कहां ले गईं, आज सारा हिन्दुस्तान नवीन शताब्दी में जी रहा है लेकिन हमारा ये बंगाल आज 19वीं शताब्दी में जी रहा है। 35 वर्षों तक वामपंथियों की सरकार रही और 10 वर्षों तक ममता दीदी की जो सरकार है, उसके कारण ऐसा हो रहा है।
Addressing an election meeting at Joypur in West Bengal. Watch https://t.co/CFwUxDF8D9
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 25, 2021
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि भाजपा (BJP) की सरकार ने तय किया है कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनती है तो हर किसानों के खाते में एक साथ 18,000 रुपये भेजने का काम बीजेपी करेगी। पुरुलिया में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि दीदी को डर है कि अगर स्वास्थ्य का 5 लाख रुपये आपके घर पहुंच गया तो मोदी जी लोकप्रिय हो जाएंगे। मैं आपसे कहने आया हूं कि 2 मई को दीदी को हटा दीजिए तो 3 मई से हर गरीब को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य का पूरा खर्चा बीजेपी की सरकार देगी। पुरुलिया ज़िले में आपको पीने का पानी घर में नल से मिलता है क्या? ममता दीदी आप लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी पिलाती हैं। एक बार दीदी को यहां से निकाल दो, 10,000 करोड़ रुपये के खर्चे से शुद्ध पानी की व्यवस्था भाजपा की सरकार करेगी।
Speaking at a public rally in Gopiballavpur, West Bengal. #EbarBJP https://t.co/if1QhEGHNj
— Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adtiyanath) ने कहा कि ममता दीदी (Mamata Banarjee) की विकास में कोई रूचि नहीं। ममता दीदी यहां हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, एम्स, मेडिकल कॉलेज कुछ नहीं बनने देंगी। अब तो दीदी भगवे कपड़े से भी घबराने लगी हैं, ममता दीदी को मालूम होना चाहिए कि भगवा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।
सागर, पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित कर रहा हूं…जुड़िए लाइव https://t.co/HI3EToJXxA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2021
असल में, 2016 के चुनाव में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में तृणमूल कांग्रेस 294 में से 293 सीटों पर लड़ी थी और उसने 211 जगह जीत हासिल की थी। कांग्रेस 92 सीटों पर लड़ी थी और 44 जगह जीती थी। वाम दलों ने 203 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था और 32 सीटें जीती थीं। भाजपा 291 सीटों पर लड़ी थी और सिर्फ़ 3 पर जीत पाई थी। भाजपा (BJP) ने चुनावी हवा को उछाल देने के लिए यह तर्क डेढ़ साल पहले ही गढ़ लिया था कि चूंकि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वह बंगाल में विधानसभा की 122 सीटों पर आगे रही है, इसलिए 2021 के प्रादेशिक चुनाव में उसके पास इतनी सीटें तो पहले से ही हैं और 70-80 अतिरिक्त सीटें जुटा लेना उसके लिए कौन-सी बड़ी बात है?