Sachin Covid Positive : अब सचिन भी हुए कोरोना पाॅजिटिव, लोग दे रहे हैं मास्क लगाने की सलाह

जब क्रिकेट के भगवान भी #COVID19 से अछूते नहीं रह सकते, तो आप और हम क्या हैं? कृपया मास्क लगाएँ, सावधानी रखें, अपने आप को और आपके अपनों को कोविड 19 से बचाएँ। @sachin_rt जी के शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूँ!

मुंबई। भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कोरेाना पाॅजिटिव (COVID19)हो गए हैं। उन्होंने घर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है। सचिन ने ट्वीट करके बताया कि वह कोरोना से बचाव के लिए हर तरह की सावधानी बरत रहे थे, लेकिन वह आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके घर में बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

सचिन (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं खुद की लगातार टेस्टिंग कर रहा था और सभी जरूरी सावधानी बरत रहा था ताकि मैं कोरोना मुझसे दूर रहे। हाला्ंकि, मैं आज हल्के लक्षण होने के बाद पॉजिटिव पाया गया हूं। घर के बाकी सभी लोग कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं खुद को घर में क्वारंटाइन कर रहा हूं और डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी प्रोटोकॉल को भी फॉलो कर रहा हूं। मैं सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं। सभी अपना ध्यान रखें।’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्विट करते हुए लिखा कि जब क्रिकेट के भगवान भी #COVID19 से अछूते नहीं रह सकते, तो आप और हम क्या हैं? कृपया मास्क लगाएँ, सावधानी रखें, अपने आप को और आपके अपनों को कोविड 19 से बचाएँ। @sachin_rt (Sachin Tendulkar) जी के शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूँ!

कोरोना वायरस के क़रीब 80% नए मामले महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश से हैं। इन राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले अभी थोड़े ज़्यादा हुए हैं, इसको रोकने के हमने लिए टेस्टिंग बहुत ज़्यादा बढ़ा दी है। रोज़ 85,000-90,000 टेस्ट हो रहे हैं, ये देश की औसत टेस्टिंग से पांच गुने से ज़्यादा है। अस्पतालों में बेड अभी पर्याप्त हैं।