भाई बहन ने वेबसाइट बनाकर कोविड संक्रमित लोगों को दे रहे हैं मुफ्त सलाह…

रजिस्टर्ड मरीज को इस अभियान में जुड़े डॉक्टर्स कॉल करते हैं और उन्हें मुफ्त में एडवाइस तथा दवाइयां इत्यादि के बारे में बताते हैं।

रितिक सिन्हा डॉक्टर हैं,जबकि इनके भाई अभिनीत अपनी पढ़ाई पूरी कर अमेरिका से लौटे हैं। इनके पिता डॉ रतन कुमार और माता डॉ अंकिता सिन्हा गया के नामचीन डॉक्टर्स हैं।

कोविड के दूसरे लहर में प्रतिदिन मरीज एवं उनके परिजनों को डॉक्टर दंपति को सैंकड़ो कॉल्स आते हैं। इसी बात से प्रेरणा लेकर दोनों भाई बहनों ने पिछले 27 तारीख को राकेट हेल्थ डॉट ऐप नाम से एक बेवसाइट लॉन्च की। जिसके माध्यम से मरीज एवं उनके परिजन अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं। रजिस्टर्ड मरीज को इस अभियान में जुड़े डॉक्टर्स कॉल करते हैं और उन्हें मुफ्त में एडवाइस तथा दवाइयां इत्यादि के बारे में बताते हैं। इस संबंध में डॉ. रितिका सिन्हा ने बताया कि कम समय मे ही उनके वेबसाइट से 80 डॉक्टर जुड़ चुके हैं जो प्रतिदिन रजिस्टर्ड होने वाले मरीजों को कॉल करके उनका हालचाल लेते हैं और उन्हें दवाइयां इत्यादि के लिए सजेस्ट करते हैं।

आगे बताते हैं कि इनके वेबसाइट से प्रतिदिन पूरे देश से मरीज जुड़ रहे हैं। इनके भाई अभिनीत बताते हैं कि इस महामारी में देश के युथ बड़ा रॉल निभा सकते हैं। टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल कर हम अपनी भागीदारी निभा सकते हैं