सोनी बीबीसी अर्थ पर होंगे स्नेक स्क्वाड और देसी फील्स!

नई दिल्ली। दर्शकों को ‘स्नेक स्क्वाड’ के साथ सांपों को पकड़ने की पूरी कवायद पर ले जाने से लेकर ‘देसी फील्स’ पर भारत की अलग-अलग संस्कृतियों को दिखाने और देश में छुपे नायाब रत्नों को ढूंढने तक, हर किसी के लिए कुछ ना कुछ इसमें है। भारत में सांप पकड़ने वालों के साहसिक कारनामों को दिखाते हुए ‘स्नेक स्क्वाड’ में सांपों के बसेरे से जुड़े एक गंभीर विषय को दिखाया गया है। शहरों में इंसानों की बसाहट की वजह से सांपों के ठिकाने खत्म हो रहे हैं। 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे और रात 9 बजे इस सीरीज का प्रसारण किया जाएगा। इस सीरीज में दिखाय गया है कि एक युवा दंपती ने सांपों को बचाने और उन्हें सुरक्षित जंगलों तक पहुंचने के लिए अपने सफल कॅरियर को भी पीछे छोड़ दिया। दर्शकों को एलेक्स कारपेंटर का सफर देखने को मिलेगा, जो पूरे भारत का भ्रमण कर रहे हैं और स्नेक स्क्वाड के साथ शामिल हो गए हैं। एलेक्स बताएंगे कि आखिर वो कौन-सी वजह है जिसने स्नेक स्क्वाड को इस जोखिमभरे काम को करने के लिए प्रेरित किया।

ट्रैवल और एडवेंचर के साथ, सोनी बीबीसी अर्थ, ‘देसी फील्स’ के नाम से स्वतंत्रता दिवस के अपने कार्यक्रमों की श्रृंखला पेश करने वाला है। यह खास सेगमेंट 15 अगस्त को सुबह 9 बजे शुरू होगा और इसमें ‘गैंगेज’, ‘वेयर द वाइल्ड मैन आर विथ बेन फोगल’, ‘एक्स्ट्रीम फिशिंग विथ रॉब्सन ग्रीन’,’रिक स्टेन्स इंडिया’, ‘जुआना लुमलेज स्पाइस ट्रेल एडवेंचर’, ‘हिडन इंडिया’ और ‘जोआना लुमेज इंडिया’ जैसे शोज दिखाए जाएंगे।

‘गैंगेज’ सीरीज में इस नदी के हिमालय से निकलने से लेकर इसकी हरी-भरी तलहटी तक, भारतीय संस्कृति पर इसके प्रभाव, पवित्र मंदिर और विविध वन्यजीवों को दिखाया गया है। इस खोज को थोड़ा और रोचक बनाते हुए ‘वेयर द वाइल्ड मैन आर विथ बेन फोगल’ में बेन को पूर्व फाइटर पायलेट स्टीव लाल के साथ भारतीय हिमालय की गोद में रहते हुए दिखाया गया है। इसमें बताया गया है कि ऊबड़-खाबड़ धरती पर किसानों की जिंदगी कैसी होती है। वहीं ‘हिडन इंडिया’ में वन्यजीवों के एक्सपर्ट लिज़ बोनिन, एक्टर फ्रीडा पिन्टो और पर्वतारोही जॉन गुप्ता, भारत की प्राकृतिक दुनिया की हैरतअंगेज चीजों को दिखाने वाले हैं।

जबकि ‘रिक स्टेन्स इंडिया’ में मदुरई के मंदिर में खाना पकाने की प्रक्रिया के जरिए भारत की सांस्कृतिक गहराइयों में जाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं केरल में मसालों को फलने-फूलने में मदद करने वाला बैकवॉटर, बॉम्बिल मछली के लिए मुंबई और भारत से जुड़ी ऐसी ही कितनी बातें इसमें दिखाई गई हैं। ‘एक्स्ट्रीम फिशिंग विथ रॉब्सन ग्रीन’ में कोच्चि में रॉब्सन के अनुभव हैं और ‘जोआना लुमलेज स्पाइस ट्रेल एडवेंचर’ में पूरे भारत को ही दिखाने की कोशिश की गई है- दक्षिण से लेकर हिमालय की गोद तक। इसमें मंदिरों के दर्शन और सांस्कृतिक उत्सव भी शामिल हैं।