नई दिल्ली। जाने हमारे समाज में क्या हो रहा है। आदिकाल से हम गुरु को भगवान करते हैं। आज भगवान का ऐसा रूप देखकर हम हैरान हैं। हुआ यूं कि आज राजस्थान के झुंझुनू. जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की। पिटाई का लेवल इतना तेज था कि बच्चे की अंगुली फ्रैक्चर हो गया है। छात्र ने बताया कि शिक्षक ने उसे कमरे में बंदकर इतना पीटा कि तीन छड़ी टूट गई। छात्र बुरी हालत में घर पहुंचा, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
आखिर ये क्रूरता क्यों
कुहाड़वास स्कूल में शारीरिक शिक्षक ने दलित छात्र को क्रूरता से पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार छात्र ने शिकायत की कि उसके साथी उसे रास्ते में रोककर पीटते हैं। शिक्षक ने बिना कारण जाने ही छात्र को पीटना शुरू कर दिया। इस मामले का लेकर ग्रामीणों में रोष है। इतना नहीं घर आकर आरोपी ने रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमकाया। बच्चे की मां का आरोप है कि आरोपी सरपंच में गाड़ी में घर आया और उसने रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमकाने लगा.