नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर और परोपकारी सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर फिटनैस और स्वास्थ्य का संदेश देते हुए जो शुरूआत की, वह डाबर हनी की शुद्धता से भरपूर अनूठी यात्रा के साथ समाप्त हुई। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों का दौरा करते हुए श्री सूद ने खुद भारत की सबसे शुद्ध और दुनिया की नंबर 1 ब्रांडेड हनी की सोर्सिंग, कलेक्शन, टेस्टिंग और पैकेजिंग का अनुभव प्राप्त किया।
हेल्थ-कॉन्शियस और फिटनैस प्रेमी सोनू सूद ने ट्वीट किया कि वे अपने रोज़मर्रा के आहार में चीनी के बजाए हनी यानि शहद का इस्तेमाल शुरू करने जा रहे हैं, इसके लिए वे बाज़ार में उपलब्ध सबसे शुद्ध और सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता की शहद चुनना चाहते हैं। ‘‘मार्केट लीडर तथा उपभोक्ताओं के लिए प्रतिबद्ध डाबर हनी ने श्री सोनू सूद को हनी की प्योरिटी ट्रेल में शामिल करने का फैसला लिया। इस अनूठी यात्रा के दौरान उन्हें दिखाया गया कि किस तरह डाबर हनी 100 फीसदी शुद्ध और गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध है। श्री सूद ने खुद सोर्सिंग से लेकर फिल्टरेशन, टेस्टिंग और पैकेजिंग तक डाबर हनी की पूरी यात्रा के बारे में जाना। उन्होने यूएसएफडीए द्वारा अनुमोदित एक्सक्लुज़िव बी फार्म्स (मधुमक्खियों के खेत) का दौरा किया, जिन्हें डाबर के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा स्थापित किया गया है।“डाबर इंडिया लिमिटेड के हैड-कार्पोरेट कम्युनिकेशन्स श्री ब्यास आनंद ने बताया।
“For my fitness regime, have decided to switch from sugar to honey in my diet. But how to be sure about purity of #honey that we consume?” pic.twitter.com/88fn5QiDXm
— sonu sood (@SonuSood) August 1, 2022
इस दौरे के दौरान श्री सूद ने डाबर के चुनिंदा बी फार्म्स में मधुमक्खी किसानों के साथ बातचीत की, उन्होंने डाबर हनी की विश्वस्तरीय मैनुफैक्चरिंग युनिट का दौरा भी किया। वे आधुनिक टेस्टिंग लेबोरेटरी भी गए, जहां डाबर हनी का हर बैच एफएसएसएआई द्वारा 100 से भी अधिक सख्त गुणवत्ता जांचों से होकर गुज़रता है, जिसके बाद डाबर हनी को फुली ऑटोमेटेड युनिट में, हाथों से बिना छुए पैक किया जाता है। इस तरह पूरी तरह शुद्ध और प्राकृतिक डाबर हनी लाखों परिवारों तक पहुंचती है। ‘‘हमें विश्वास है कि मधुमक्खी के छत्ते से लेकर उपभोक्ता के घर तक डाबर हनी की पूरी यात्रा को खुद देखने और समझने के बाद, करोड़ों भारतीयों की आवाज़ सोनू सूद अब डाबर हनी की गुणवत्ता को लेकर 100 फीसदी आश्वस्त हैं।“,डाबर इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग हैड-हेल्थ सप्लीमेंट्स श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा।
इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सोनू सूद ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से प्राकृतिक शुद्ध शहद की सोर्सिंग के बारें में जानना चाहता था, शहद को कैसे इकट्ठा किया जाता है, कैसे पैक किया जाता है। मैं डाबर इंडिया के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपने बी फार्म और हनी प्लांट में आमंत्रित किया और शहद के कलेक्शन, फिल्टरेशन, टेस्टिंग एवं पैकेजिंग की पूरी प्रक्रिया देखने का मौका दिया। इससे न सिर्फ डाबर हनी में मेरा भरोसा बहुत अधिक बढ़़ गया है, जो सालों से मेरे परिवार का अभिन्न हिस्सा रही है, बल्कि मुझे लोगों को यह बताने का अवसर भी मिला कि भरोसे और पारदर्शिता पर आधारित इस विश्वस्तरीय ब्राण्ड को कैसे बनाकर तैयार किया जाता है। अब मैं दावे से कह सकता हूं कि शुद्धता के नज़रिए से डाबर हनी को कोई मात नहीं दे सकता है। मैं अपने आप को फिट और स्वस्थ रखने के लिए बेहिचक चीनी के बजाए डाबर हनी का इस्तेमाल कर सकता हूं।’
“डाबर हमेशा से लोगों को अपनी रोज़मर्रा के आहार और फिटनैस रूटीन में डाबर हनी को अपनाने के लिए प्रेरित करता रहा है। फिर चाहे आप सुबह गुनगुने पानी में शहद का सेवन करें या चाय, कॉफी, अपनी पसंद के बेवरेज और ब्रेकफास्ट सीरियल में चीनी के बजाए शहद को शामिल करें। डाबर हनी में चीनी की तुलना में कैलोरीज़ कम होती हैं, साथ ही यह आपकी इम्युनिटी भी बढ़ाती है।’ श्री अग्रवाल ने बताया।