मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ थी। शनिवार को मंगल आरती के दौरान भगदड़ मची, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और छह के करीब घायल हुए हैं। मथुरा पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान निर्मला देवी और राम प्रसाद विश्वकर्मा के रूप में हुई है। बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती साल में एक बार होती है। इस मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या क्षमता से कई गुना ज्यादा थी। मंदिर के सेवादारों का दावा है कि अधिकारियों ने वीआईपी के नाम पर अपना रुतबा दिखाया और कई लोगों को अंदर आने की अनुमति दी गई। बताया जा रहा है कि मथुरा रिफाइनरी के एक बड़े पुलिस अधिकारी अपने परिवार के 7 लोगों के साथ मंगला आरती में मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में बांके बिहारी में 2 श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दुख जताया है। CMO ने ट्वीट किया, “CM ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।”
मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में हादसे में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता दिवंगत आत्माओं को शांति व शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 20, 2022
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मथुरा में बांके बिहारी मंदिर परिसर के अंदर भक्तों की भीड़ अचानक उमड़ पडी थी। भारी भीड़ की वजह से वहां दम घुटने जैसा माहौल बन गया था।
UP: 2 die during Janmashtami celebrations at overcrowded Banke Bihari temple in Mathura
Read @ANI Story | https://t.co/8xTfPBJ8GS#Janmashtami #Mathura #BankeBihariTemple pic.twitter.com/hwn7f0G1XD
— ANI Digital (@ani_digital) August 20, 2022
आज तक न्यूज चैनल के मुताबिक बांके बिहारी मंदिर में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि 50 से अधिक लोग मंगला आरती के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे। आजतक ने एसएसपी अभिषेक यादव के हवाले से लिखा है, ”भीड़ बढ़ने के कारण ये हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान नोएडा निवासी निर्मला देवी और जबलपुर मूल के वृंदावन वासी राजकुमार के रूप में हुई है।”