मथुरा के बांके बिहारी में मचा भगदड़, दबकर हुई 2 की मौत

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ थी। शनिवार को मंगल आरती के दौरान भगदड़ मची, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और छह के करीब घायल हुए हैं। मथुरा पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान निर्मला देवी और राम प्रसाद विश्वकर्मा के रूप में हुई है। बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती साल में एक बार होती है। इस मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या क्षमता से कई गुना ज्यादा थी। मंदिर के सेवादारों का दावा है कि अधिकारियों ने वीआईपी के नाम पर अपना रुतबा दिखाया और कई लोगों को अंदर आने की अनुमति दी गई। बताया जा रहा है कि मथुरा रिफाइनरी के एक बड़े पुलिस अधिकारी अपने परिवार के 7 लोगों के साथ मंगला आरती में मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में बांके बिहारी में 2 श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दुख जताया है। CMO ने ट्वीट किया, “CM ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।”

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मथुरा में बांके बिहारी मंदिर परिसर के अंदर भक्तों की भीड़ अचानक उमड़ पडी थी। भारी भीड़ की वजह से वहां दम घुटने जैसा माहौल बन गया था।

आज तक न्यूज चैनल के मुताबिक बांके बिहारी मंदिर में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि 50 से अधिक लोग मंगला आरती के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे। आजतक ने एसएसपी अभिषेक यादव के हवाले से लिखा है, ”भीड़ बढ़ने के कारण ये हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान नोएडा निवासी निर्मला देवी और जबलपुर मूल के वृंदावन वासी राजकुमार के रूप में हुई है।”