नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में हुई जघन्य हत्या के बाद बयानों का दौर जारी है। कांग्रेस इस घटना की निंदा कर रही है, तो भाजपा इसको लेकर राज्य सरकार और प्रशासन व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। ताजा बयान में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के सांसद राज्यवर्धन राठौन ने कांग्रेस सरकार को नपुंसक करार दिया है।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की नंपुसक सरकार है। 3.5 साल हो गए और इन्होंने जो काम किए हैं उसके कारण ही आज जिहादियों के हौसले बुलंद हैं। ये एक अकेली घटना नहीं है अनेकों घटनाएं इंतजार कर रही हैं होने का। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार हाथ बांध के सिर्फ अपनी कुर्सी बचाकर बैठी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानसिक रूप से दिल्ली में रहते हैं और अंदरूनी खींचतान के कारण जनता पिस रही है। जब राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर है ही नहीं तो ऐसे ही लोगों के हौसले बढ़ते हैं।
…क्योंकि मैं हिंदू था? #Udaipur #उदयपुर#HinduLivesMatters pic.twitter.com/yFRYzQQAYr
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) June 28, 2022
राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि गहलोत जी अपनी अक्षमता दूसरों के सिर मढ़ने में उस्ताद हैं। जब सत्ता संभाल नहीं पा रहे हैं तो कुर्सी से उतर क्यूँ नहीं जाते। कांग्रेस आतंकी घटनाओं का राजनीतिकरण कर शुरू से ही इनका बचाव करती आई है। इसकी जाँच होनी चाहिए कि ऐसे धर्मांध तत्वों पर कार्रवाई करने से पुलिस को कौन रोक रहा?
दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस हत्या की निंदा की है। अपने आधिकारिक ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले। हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।
उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।
धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।
हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्य के लोगों से विशेष शांति की अपील की थी।
It's a sad & shameful incident. There's tense atmosphere in the nation today. Why don't PM & Amit Shah ji address the nation? There is tension among people. PM should address the public&say that such violence won't be tolerated & appeal for peace: Rajasthan CM on Udaipur murder pic.twitter.com/rkX0VRJPk0
— ANI (@ANI) June 28, 2022