महाकुम्भ में जल संरक्षण का संदेश देते मूछ नर्तक राजेन्द्र तिवारी ‘दुकानजी’

प्रयागराज।  महाकुम्भ में पधारे साधु संत देश दुनिया को प्रेम, करुणा और सेवा का संदेश दे ही रहे हैं। इन सबके बीच प्रयागराज निवासी समाजसेवी मूछ नर्तक राजेंद्र कुमार तिवारी दुकान जी देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा संरक्षण, नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने और जल संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। गौरतलब है कि पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी से जुड़े राजेन्द्र तिवारी ‘दुकानजी’ का नाम गिनीज बुक के अलावा लिमका बुक में भी दर्ज हो चुका है।

दुकानजी सिर पर कलश रखकर और गले में गंगा संरक्षण का संदेश लटकाए सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। दुकान जी ने गले में ‘गंगा है तो हम है’, ‘नदी नहीं संस्कार है गंगा, देश का श्रृंगार हैं गंगा’, गंगा की सफाई भी, गंगा की पूजा है’, और ‘नदी से आती है हरियाली’ का संदेश देशवासियों को दे रहे हैं।

दुकान जी न सिर्फ शहर बल्कि प्रदेश व देश की जानी-मानी हस्ती है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति होने के बावजूद इनका व्यक्तित्व अत्यंत सरल है। समाज से जुड़े हर कार्यक्रम में बिना किसी स्वार्थ के शामिल होते हैं। एड्स, पोलियो, जनसंख्या नियोजन, यातायात, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण जैसे हर जागरूकता अभियान में इनकी अग्रणी भूमिका रहती है। दुकानजी अपने हुनर को दिखाने के लिए कई देश का सफ़र कर चुके हैं।