छात्रों को मिली मोहलत, फरवरी के बाद होगी फाइनल परीक्षा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने छात्रों को भी नहीं छोडा है। अब तक स्कूल बंद रहा। बच्चे 10वीं और 12वीं के फाइनल परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया कि इस बार फरवरी महीने में बोर्ड की फाइनल परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा की तारीख कुछ दिनों बाद घोषित कर दी जाएगी। इसको लेकर कुछ छात्रों में खुशी है, तो कई मायूस हो गए हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कहा कि 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा जनवरी-फरवरी 2021 तक नहीं होगी और फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जा सकती हैं, इस पर विचार विशर्म करेंगे। बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बारे में डिजिटल माध्यम से शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए निशंक ने कहा कि जनवरी- फरवरी माह तक बोर्ड परीक्षा कराना संभव नहीं होगा। फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जा सकती हैं, इस पर विचार विशर्म करेंगे और आगे सूचना दी जाएगी।

कुछ छात्रों का कहना है कि इस साल स्कूल बंद होने से सही तरीके से पढाई नहीं हो पाई है। इसलिए थोडा समय मिलने से तैयारी करने में सहूलियत होगी। वहीं, कई स्कूली छात्रों ने कहा कि परीक्षा का समय टल जाने से उन्हें मायूसी हो रही है। कारण परीक्षा जितना जल्दी होना हो, अच्छा रहता है। हमने अपनी तैयारी उसी हिसाब से की थी।

कुछ अभिभावकों ने बोर्ड की परीक्षाएं मई महीने के दौरान कराने की मांग की है। इसी महीने, निशंक ने कहा था कि, “छात्रों को परीक्षा के नए पैटर्न के आधार पर तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। परीक्षा मार्च महीने में आयोजित कराने की कोई अनिवार्यता नहीं है। कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर ही परीक्षा की तिथियां तय की जाएंगी। प्रैक्टिकल भी किसी भी एंट्रेस एग्जाम की तारीख पर नहीं होंगे।”