पटना। बिहार में नीतीश कैबिनेट से कार्तिक कुमार को देर रात इस्तीफा देना पड़ा। उन पर कई आपराधिक मामले थे। अब इसको लेकर भाजपा नीतीश कुमार पर हमलावर हो रही है। राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कार्तिक कुमार को कल देर रात इस्तीफा देना पड़ा। ये वही कार्तिक हैं जिन पर हत्या की नीयत से अपहरण के मामले में गिरफ़्तारी का वारंट था आत्मसमर्पण करने के बजाय उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली। यह तो पहला विकेट था ऐसे कई विकेट गिरेंगे।
कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह के बिहार कैबिनेट से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही सुशील मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए। अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है। अभी और कई विकेट गिरेंगे।
सुशील मोदी ने कार्तिक कुमार का विभाग बदले जाने को लेकर सीएम नीतीश पर चुटकी ली थी। उन्होंने कहा कि नीतीश में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फरार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते? केवल विभाग बदल दिया। नीतीश सरकार में लालू यादव की अनुमति की बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता है।
नीतीशजी में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फ़रार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते?केवल विभाग बदल दिया ।लालू की अनुमति की बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता । pic.twitter.com/kNzwLV5dSK
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 31, 2022
बता दें कि ससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कार्तिक कुमार को कानून मंत्री से हटाकर गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया था। विभाग बदले जाने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया।