टाटा मोटर्स 1 जुलाई 2022 से बढ़ायेगी अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमत

नई दिल्ली। भारत में कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने व्‍यावसायिक वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। आगामी 1 जुलाई 2022 से कंपनी के विभिन्‍न कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1.5-2.5% तक की वृद्धि की जायेगी। कीमतों में बढ़ोतरी का दायरा व्‍यक्तिगत मॉडल और वैरिएंट पर आधारित होगा।

कंपनी उत्‍पादन के विभिन्‍न स्‍तरों पर इनपुट लागत का एक उल्‍लेखनीय हिस्‍सा खुद ही वहन करने के लिए कई उपाय कर रही है, लेकिन अब संपूर्ण इनपुट लागतों में हुई तेज बढ़ोतरी के कारण वाहनों का मूल्‍य बढ़ाना जरूरी हो गया है। कंपनी ने न्‍यूनतम मूल्‍य वृद्धि के जरिये अपनी इनपुट लागत को संतुलित करने का प्रयास किया है।