नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति के आप दीवाने हैं। इस बार का सीजन 13 भी आप बहुत पसंद कर रहे हैं। आप जानते होंगे कि केबीसी 13 अब आखिरी पड़ाव की ओर है। इससे देखने की उत्सुकता आपमें बहुत बढ़ गई होगी। कल सोनी एंटरटेनमेंट टीवी ने केबीसी 13 का नया प्रोमो जारी किया। इसमें अमिताभ बच्चन को रोटियां बनाते दिखे और कई कुछ दिखा। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाला शुक्रवार और शनिवार कितना धमाकेदार होने वाला है।
खास है प्रोमो
प्रोमो को देखकर लगता है कि फिनाले वीक में 13 सेलिब्रिटीज को इसमें आपको करीब से जानने का मौका मिलेगा। इनमें बादशाह, नेहा कक्कड़, दिशा परमार, आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर और मनीष पॉल शामिल हैं। नए प्रोमो में नेहा अमिताभ का हिट गाना ’कभी कभी मेरे दिल में’ गाती हैं और बादशाह उनके साथ खड़े हैं। अमिताभ भी आयुष्मान के साथ अपनी 2020 की फिल्म गुलाबो सिताबो के एक सीन को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अमिताभ को दिशा परमार, मनीष पॉल और बाकी गेस्ट के साथ रोटियां बनाते हुए दिखाया गया है। टीवी की सारी बहूएं मिलकर रोटी बनाती हैं। बिग बी जब दिशा परमार के साथ रोटी दिखाते हैं तो वो आड़ी-टेढ़ी और फटी हुई होती है। अमिताभ भी बादशाह के साथ उनके गाने जुगनू पर थिरकते और प्रोमो में वाणी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो के अंत में वे कहते हैं, ’आज कमर भी हिल गई, पैर भी हिल गए, हमारा जिम जाना खत्म’।