CWG 2022 : पीवी सिंधु के गोल्ड मेडल सहिल इन खिलाड़ियों के दम पर झूम रहा है देश

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पुरुष हॉकी फाइनल में भारत ने रजत पदक जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस में पुरुष एकल फाइनल में अचंता शरथ कमल ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन में पुरुष डबल के फाइनल में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।ज्ञानशेखरन साथियान ने टेबल टेनिस में पुरुष एकल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता।

नई दिल्ली। बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खेल के 11वें दिन बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि पर पीवी सिंधु ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। इसके पीछे मेरे कोच, फिजियो और ट्रेनर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक एथलीट को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना होता है। उसके लिए भी उन्होंने मेहनत की है। मैं उन्हें धन्यवाद करती हूं।

सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन में पुरुष डबल के फाइनल में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक जीतने पर सात्विक साईराज रंकीरेड्डी ने कहा कि जब सिंधु जीती तो हमने सोचा कि आज हमारा दिन है। बैडमिंटन प्रेमियों के लिए यह एक अद्भुत दिन रहा है। हम चाहते थे कि हमारा भारतीय ध्वज पहले स्थान पर हो। राष्ट्रगान को सुनकर मेरे आंसू छलक पड़े।

स्वर्ण पदक जीतने पर चिराग शेट्टी ने कहा कि कोर्ट के बाहर हम बहुत अच्छे दोस्त हैं, जो हमें कोर्ट के अंदर अच्छे से खेलने में मदद करता है और मुझे लगता है कि यह हमारी सफलता का रहस्य है। राष्ट्रगान बजते समय हम दोनों की आंखों में आंसू आ गए थे। वह पल बेहद अनमोल था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन पुरुष एकल में लक्ष्य सेन को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।

लक्ष्य सेन के स्वर्ण पदक जीतने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि के लाल लक्ष्य सेन ने आज कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। मैं पूरी देवभूमि की तरफ से उसको बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि प्रगति की ओर लक्ष्य सेन इसी तरह बढ़ता रहे।

स्वर्ण पदक जीतने पर लक्ष्य सेन कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। जब मैं इस प्रतियोगिता के लिए आया था तभी से मुझे लग रहा था कि मैं अच्छा करूंगा। जब राष्ट्रगान बजा तो मुझे बहुत अच्छा लगा। पीवी सिंधु की जीत के बाद जब राष्ट्रगान हुआ तो उसने भी मुझे बहुत प्रेरित किया।