Pro Kabaddi : कोरोना के बाद मैच होने की सभी को है बेहद खुशी : प्रशांत कुमार राय

हम एक टीम के रूप में बेहतर समन्वय बना रहे हैं। मैच का परिणाम किसी एक खिलाड़ी पर नहीं, बल्कि टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। हमें बेहद खुशी है कि एक टीम के रूप में पटना पाइराइट्स बेहद मजबूत है।

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के मैच इसी महीने शुरू हो रहे हैं। हर टीम बेहतर तैयारी में लगी हुई है। पटना पाइराइट्स अपने कोच और कैप्टन के निर्देशों पर तैयारी कर रही है। पटना पाइराइट्स टीम के कैप्टन प्रशांत कुमार राय का कहना है कि इस बार का मैच कई मामलों में पहली बार होगा। कबड्डी के खिलाड़ी बायो बब्ल्स में तैयारी कर चुके हैं और उसी में लीग के मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरू में सभी मैच होना तय है। किसी और शहर में इस बार नहीं जाना है, इसके लिए भी हम मानसिक रूप से तैयार है। उन्होंने कहा कि पटना पाइराट्स के खिलाड़ी 12 अक्टूबर से ही बायो बब्ल्स में तैयारी कर रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में प्रशांत कुमार राय ने कहा कि मैदान में जब दर्शक चीयर्स करते हैं, तो हम खिलाड़ियां में अधिक जोश आता है। लेकिन, कोविड के बाद हमें यह भी खुशी है कि हम मैदान में जाकर मैच तो खेल रहे हैं। हां, दर्शकों का सामने नहीं होने से हल्का तो अंतर पड़ता ही है। मगर जब चीजें पहले से ही पता हों, तो उसके अनुरूप ही मानसिक रूप से भी तैयारी कर ली जाती है। पटना पाइराइट्स अपने कोच राममेहर सिंह के नेतृत्व में बेहतर तैयारी कर रही है। हमारे लिए यह बड़ी बात है कि तीनों बार के विजेता टीम के कोच हमारे साथ हैं। उनका साथ ही एक अलग जोश देता है।

पटना पाइराइट में टीम कम्बिनेशन में अंतर हुआ है। इसका असर खेल पर नहीं होगा। कैप्टन प्रशांत कुमार राय ने कहा कि इस बार हर टीम में खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई है। हमने हाल ही में करीब 15 दिन का अभ्यास सत्र किया है। सभी खिलाड़ी एक दूसरे की बखूबी और कमियां से वाकिफ हैं।