COVID19 Testing : विदेशी यात्रियों को लेकर प्रशासन है सख्त, ओमीक्रॉन के खतरे को है रोकना

नई दिल्ली। भारत में ओमीक्रॉन नहीं फैले, इसके लिए तमाम सरकार अपने स्तर पर सख्ती बरत रही है। विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर हर हवाई अड्डे पर विशेष निगरानी की जा रही है। बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हाई रिस्क देशों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिए आ रहे लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। एक यात्री ने बताया, यहां टेस्टिंग तेज़ी से और सही ढंग से की जा रही है। सावधानी रखना ज़रूरी है। हम खुश हैं कि यहां टेस्टिंग की जा रही है।

मुंबई के धारावी इलाके में एक ओमिक्रॉम मामला सामने आया है। मरीज तंजानिया से लौटा था और अब सेवनहिल्स अस्पताल में भर्ती है। उसके 2 कॉन्टैक्ट का भी पता चला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का कहना है कि हमारे देश में अब तक ओमिक्रॉन के 25 मामले दर्ज़ किए गए हैं। दुनियाभर में 59 देशों में ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं। देश में हम अब तक 86.2% वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ और 53.5% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगा चुके हैं।

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल का कहना है कि एस-जीन ड्रॉप होना ओमिक्रॉन का संभावित संकेतक हो सकता है। ओमिक्रॉन के कुछ ही मामले सामने आए हैं, हम अभी इसके बारे में सीख रहे हैं। हम जीनोम सिक्वेंसिंग करके ही ओमिक्रॉन की पुष्टि कर रहे हैं, यही हमारी अप्रोच रहेगी।