COVID19 Update :: दिल्ली में पॉजिटिवटी रेट बेहद कम, बेपरवाह हो रहे हैं लोग

देश में कोरोना के केस कम हुए हैं लेकिन अभी भी सबको सतर्क रहने की काफी जरूरत है। दिल्ली में सक्रिय मामले 683 हैं और पॉजिटिविटी रेट -0.11% हो गया है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लिए यह अच्छी बात है कि यहां कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले कम हैं। पॉजिटिवटी रेट बेहद कम है। लोगों ने वैक्सीन लगाने में भी दिलचस्पी दिखाई। दूसरी ओर चिंता का सबब ये है कि लोग बेपरवाह दिख रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों लोग बिना मास्क और निर्धारित दूरी की अवहेलना करते दिख रहे हैं। दिल्ली सरकार मजबूरन कई बाजारों को बंद करवा रही है। हाल ही में जनपथ मार्केट को बंद करने का आदेश दिया गया है।

दिल्ली में सक्रिय मामले 683 हैं और पॉजिटिविटी रेट -0.11% हो गया है। मौत का कुल आंकड़ा 25,020 पहुंच गया है, जबकि अब तक 14,35,204 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना का पीक 28 अप्रैल को देखने को मिला था, तब राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 99,752 हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हम कोरोना की तीसरी लहर की गंभीरता और उससे जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों के बारे में नहीं समझ रहे हैं। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में मामलों में और वृद्धि देखी जा रही है।

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में #COVID19 के 38,792 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,46,074 हुई। 624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,408 हो गई है। 41,000 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,04,720 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,29,946 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,14,441 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,76,97,935 हुआ। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,15,501 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,59,73,639 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।