नई दिल्ली। नायरा बैनर्जी जहां एक तरफ इन दिनों बिग बॉस के घर में अपना रंग जमा रही है , वही दूसरी तरफ उनकी क्राइम ड्रामा शो “चेकमेट”* 24 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म हंगामा रिलीज होने जा रही है। इस शो में रहस्यमयी स्थितियों में हुई हत्याएं, दिल को दहलाने वाले अपराध और सस्पेंस देखने को मिलेगा। न्यारा बनर्जी ने इस शो में नीलम का किरदार निभाया है। नीलम इस शो की हीरोइन है जो शादी के बाद अपने रहस्यमयी पति शेखर के साथ रहते हुए खुद को दमघोंटू स्थिति में पाती है। इस जाल से निकलने के लिए उसका संघर्ष, उसका धैर्य, उसकी मानसिक मजबूती और उसकी ताकत ही इस शो की असल जान है। इस शो में न्यारा बनर्जी के साथ शालीन मल्होत्रा, रोहित खण्डेलवाल और आफ़रीन अल्वी अहम भूमिकाओं में हैं।
इस शो की खासियत के बारे में न्यारा बनर्जी का कहना है, “इस शो की कहानी इस तरह गुथी हुई है कि लोग इसमें दिखाई गई स्थिति को अपने आसपास भी पाएंगे और इस शो से जुड़ाव महसूस करेंगे। आज के समय में हमारे समाज में इस तरह के रैकेट बहुत आम हो गए हैं लेकिन हम उन पर ध्यान नहीं देते हैं या उनके बारे में बात नहीं करते हैं। साथ ही इस रोल को निभाने के लिए मुझे अपनी ऐक्टिंग के सारे रंग दिखाने पड़े। इस शो के हर एपिसोड के साथ दर्शकों को रहस्यों को सुलझता हुआ देखने में मजा आएगा”।
इसके अलावा न्यारा ने इस शो की शूटिंग के दौरान के सबसे मुश्किल शॉट के बारे में बताते हुए कहा, “मुझे लगता है कि रहस्यभरे शो को फ़िल्माना ही अपने आप में चुनौतीभरा होता है क्योंकि तब यह हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम दर्शकों को एक रोमांचक और रहस्यमय स्थिति को अनुभव करने का मौका दें। इस शो के सबसे मुश्किल सीन में से एक सीन वह था जबकि इस शो के किरदार एक ट्रिप पर जाते हैं और वहां किसी का खून करने की कोशिश होती है। इस तरह के शो को बनाते हुए हमें कई चीजों पर ध्यान देना होता है जिनमें तकनीकी पहलू, टाइमिंग और तालमेल अहम होता है ताकि हम चीजों को बेहतर तरीके से पेश कर पाएं। इस चुनौतियों के बावजूद मुझे यह कहते हुए गर्व और खुशी है कि इस शो की शूटिंग का नतीजा बहुत ही शानदार रहा है”।