Navratri 2022 : सोनी सब के कलाकारों ने इस उत्‍सव से जुड़ी अपनी यादों और मान्‍यताओं के बारे में की बात

दुर्गा माता और उनके सभी रूप वाकई मुझे प्रेरित करते हैं और मैं उनके सिद्धांतों पर चलना चाहती हूँ। इसके अलावा, सनातन धर्म के विज्ञान के अनुसार उपवासा रखने से शरीर के विषैले तत्‍व बाहर निकल जाते है और भूख को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।

मुंबई। पारिवा प्रणति, जोकि सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में वंदना का किरदार निभा रही हैं, ने कहा कि, ‘’नवरात्रि के दौरान मुंबई रौशनी से जिस तरह से नहा उठती है, वह मुझे बहुत पसंद है। मेरे परिवार के लोग साल के इस समय व्रत रखते हैं और पूजा में जाते हैं। नवरात्रि के दौरान शहर की आभा देखते बनती है और मुझे लगता है कि हम हर दिन किसी-न-किसी रूप से सौभाग्‍यशाली हैं। इसके अलावा, गरबा और डांडिया माहौल को और भी ज्‍यादा खुशनुमा बना देते हैं। जब मैं अपने बच्‍चे को इस तरह के बेहतरीन जश्‍न में भाग लेते हुये देखती हूँ, तो मुझे बहुत खुशी होती है। नवरात्रि पर मेरे पैरेंट्स, ग्रैंडमदर और परिवार के अधिकांश लोग उपवास रखते हैं। मुझे लगता है कि इससे एक तरह से शक्ति मिलती है, क्‍योंकि आप अपनी भूख को नियंत्रित करना सीखते हैं। इस नवरात्रि पर हम शायद शूटिंग कर रहे होंगे, लेकिन क्रू के लोग कुछ फेस्टिवल में भी भाग लेने की योजना बना रहे हैं और हमें इसका बेसब्री से इंतजार है।‘’

चिन्‍मयी साल्‍वी, जो सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में सखी वागले की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा कि, ‘’मैं एक डांसर हूँ, इसलिये हर नवरात्रि हमारे डांस क्‍लासेस का एक शो रहता है। इसके अलावा, मैं और मेरे दोस्‍त डोम्बिवली जैसी जगहों पर गरबा इवेंट्स में भी जाते हैं। हम नवरात्रि के दिनों के अनुसार खास रंग के कपड़े पहनने की योजना भी बनाते थे और हमारे डांस स्‍टेप्‍स भी तैयार करते थे, यह बहुत मजेदार होता था। मेरे अंकल मुलुंड के गुजराती कम्‍युनिटी में रहते हैं, इसलिये मुझे वहाँ पर भी अक्‍सर गरबा खेलने के लिये बुलाया जाता है। डांसर होने के नाते, मुझे डांस के सभी रूप पसंद हैं और मुझे उन जगहों पर जाना अच्‍छा लगता है, जहाँ पर असली गरबा होता है। मैं असली गुजराती पकवानों को आजमाने के लिये भी बेहद उत्‍सुक हूँ, क्‍योंकि मैंने जब से ‘वागले की दुनिया’ में काम करना शुरू किया है मेरे कई गुजराती दोस्‍त भी बन गए हैं।‘’

भक्ति राठौड़, जो सोनी सब के ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ में सोनल पारिख की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा कि, ’’अहमदाबाद में मेरे घर के पास लॉ गार्डेन नाम की एक बेहद मशहूर जगह है, जहाँ आपको हर तरह क चनिया चोली मिल जाते हैं और वह भी ढेरों रंगों एवं डिजाइन के; आपके मन में जो भी होगा वहाँ आपको मिल जायेगा। नवरात्रि के दौरान हर साल मैं और मेरी बहन वहाँ से अपने कपड़े खरीदते थे। सैनेडो, जो चनिया चोली का ही एक प्रकार है से लेकर उपाड़ा, जो एक गुजराती साड़ी है तक हम हर चीज यहाँ से खरीदा करते थे। हम अपनी माँ के साथ हर साल गरबा भी सजाते थे और आरती गाते थे और गरबा खेलते थे। मेरे लिये नवरात्रि सिर्फ परंपरा ही नहीं है, बल्कि अपने मन को सुकून पहुँचाने और खुद को स्‍वस्‍थ करने का एक तरीका भी है।‘’

दर्शन गुर्जर, जोकि सोनी सब के ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ में चिराग पटेल का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा कि, ‘’हर नवरात्रि पर मैं शानदार जश्‍न में भाग लेने के लिये अपने होमटाऊन आ जाता हूँ। मेरे घर के पास ‘प्रगति मैदान’ नाम का एक ग्राउंड है, जहाँ पर स्‍टेज पर कई सेलीब्रिटीज को बुलाया जाता है और हर कोई त्‍योहारों पर सर्वश्रेष्‍ठ परिधानों में सजता-संवरता है। नवरात्रि के दौरान मैं इतना खुश रहता हूँ कि मेरे तो पाँव ही जमीन पर नहीं पड़ते हैं। मैंने मुंबई में भी जश्‍न में हिस्‍सा लिया है और इस दौरान शहर की फिजाँ में जो खुशी का रंग होता है, वह मुझे बहुत अच्‍छा लगता है।‘’

करूणा पांडे, जोकि सोनी सब के ‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ में पुष्‍पा पटेल का किरदार निभा रही हैं, ने कहा कि, “इस त्‍योहार से मेरा सरोकार बहुत सीमित ही रहा है, क्‍योंकि मैं उत्‍तराखंड की रहने वाली हूँ। लेकिन चूंकि मेरे डैड आर्मी में थे, मैंने पूरे भारत में पढ़ाई की है और इसका अनुभव लिया है। मुझे वाकई यह त्‍योहार और इससे जुड़ी पवित्रता बेहद पसंद है। मैं इस साल अपने साथी कलाकारों और दोस्‍तों के साथ गरबा एवं डांडिया खेलने के लिये बहुत उत्‍साहित हूँ। इसके अलावा, मुझे नवरात्रि पर उपवास रखना भी अच्‍छा लगता है, क्‍योंकि यह माँ दुर्गा को आभार व्‍यक्‍त करने का एक बहुत अच्‍छा तरीका है, जिनकी नजर हमेशा हम पर रहती है।